इंदौर: भरभराकर 10 फीट नीचे गिरी कमलनाथ और कांग्रेस नेताओं से भरी लिफ्ट, मचा हड़कंप

कमलनाथ के साथ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी भी मौजूद थे. अस्पताल पहुंचने के बाद रामेश्वर पटेल के वॉर्ड में जाने के लिए सभी नेता लिफ्ट में सवार हो गए, लेकिन लिफ्ट ऊपर जाने की जगह करीब 10 फीट नीचे गिर गई.

Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और वर्तमान CM शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और वर्तमान CM शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • इंदौर,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST
  • कमलनाथ, एक पूर्व मंत्री का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे
  • अस्पताल की लिफ्ट में अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ हुए सवार
  • तभी अचानक लिफ्ट टूट गई और कमलनाथ फंस गए

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब अस्पताल की वो लिफ्ट नीचे गिर गई, जिसमें कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य नेता सवार थे. दरअसल रविवार को कमलनाथ इंदौर में थे और जब उन्हें पता चला कि पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं तो वे उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने निजी अस्पताल पहुंच गए. कमलनाथ के साथ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी भी मौजूद थे. अस्पताल पहुंचने के बाद रामेश्वर पटेल के वॉर्ड में जाने के लिए सभी नेता लिफ्ट में सवार हो गए, लेकिन लिफ्ट ऊपर जाने की जगह करीब 10 फीट नीचे गिर गई.

Advertisement

इसके बाद लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया. लिफ्ट गिरते ही कमलनाथ की सुरक्षा में तैनात जवान नीचे की ओर भागे. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिस लिफ्ट में सवार थे, उसके गिरने की खबर सुनकर इंदौर प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में लिफ्ट इंजीनियर को बुलाया गया और लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर कमलनाथ समेत सभी नेताओं को बाहर निकाला गया. गनीमत यह रही कि लिफ्ट में सवार किसी भी नेता को चोट नहीं आई

शिवराज ने कमलनाथ से फोन पर की बात

लिफ्ट गिरने की घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर कमलनाथ से चर्चा की. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि 'इंदौर के निजी अस्पताल में लिफ्ट में सवार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी और अन्य साथियों के गिरने की जानकारी मिली. फोन पर उनका कुशलक्षेम पूछा है. ईश्वर की कृपा से सभी सकुशल हैं. इंदौर कलेक्टर को इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिये हैं'. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस ट्वीट को आप यहां भी पढ़ सकते हैं- 

Advertisement

'कमलनाथ की सुरक्षा में हुई चूक'- कांग्रेस

वहीं कांग्रेस ने इंदौर में लिफ्ट टूटने की घटना को गंभीर बताते हुए इसे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा में गंभीर चूक बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि 'लिफ्ट के गिर जाने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह कमलनाथ जी की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही व चूक है. इसकी जांच हो और अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई हो.

इस अस्पताल का निर्माण अभी-अभी हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी व उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता लिफ्ट में ऊपर जाने के लिए सवार हुए, तभी लिफ्ट अचानक धड़ाम से 10 फीट नीचे गिर पड़ी और लिफ्ट में धूल और धुएं का गुबार भर गया. लिफ्ट के दरवाजे लॉक हो गए और करीब 10 से 15 मिनट बाद बमुश्किल लिफ्ट का लॉक खोला गया'.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement