मध्य प्रदेश: महिला ITI हॉस्टल के खाने में निकली इल्लियां

इल्ली युक्त भोजन परोसे जाने के मामले का खुलासा होने के बाद प्रबंधन अब बचाव की मुद्रा में आ गया है. प्रबंधन ने अपने आप को बचाते हुए पूरा दोष छात्राओं के ऊपर ही मढ़ दिया है.

Advertisement
हॉस्टल के खाने में निकली इल्लियां हॉस्टल के खाने में निकली इल्लियां

अंजलि कर्मकार / रवीश पाल सिंह

  • बैतूल,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में लड़कियों के हॉस्टल के भोजन में इल्ली निकलने का मामला सामने आया है. सरकारी महिला आईटीआई के हॉस्टल में छात्राओं को रात के खाने में दाल-चावल दिया गया था. इनमें से एक छात्रा की थाली में इल्लियां निकली. इसे देखते ही छात्राओं ने खाना छोड़ दिया और हंगामा किया. मामला उजागर होने के बाद हॉस्टल प्रबंधन खाना बनाने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की बात कर रहा है.

Advertisement

ये है पूरा मामला
100 बैड के इस हॉस्टल में वर्तमान में 40 छात्राएं हैं. सरकार एक और सरकारी हॉस्टलों में अच्छी सुविधाएं देने के लिए भारी भरकम बजट देती है. उसके बाद भी आए दिन घटिया खाना और खाने में कीड़े निकलने के मामले सामने आ रहे हैं. छात्राओं का कहना है कि ये एक दिन की बात नहीं है. हमेशा ही उनके खाने में इल्लियां और कीड़े-मकोड़े निकलते रहते हैं. इस सबके बाद भी प्रबंधन की और से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

प्रबंधन ने छात्राओं पर मढ़ा सारा दोष
इल्ली युक्त भोजन परोसे जाने के मामले का खुलासा होने के बाद प्रबंधन अब बचाव की मुद्रा में आ गया है. प्रबंधन ने अपने आप को बचाते हुए पूरा दोष छात्राओं के ऊपर ही मढ़ दिया है. हॉस्टल इंचार्ज का कहना है कि उन्हें कभी छात्राओं ने इसकी शिकायत नहीं की, जबकि छात्राओं का स्पष्ट कहना है कि जब-जब भोजन में इल्ली या कीड़े निकले, उतनी बार वार्डन को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन भोजन की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement