मध्य प्रदेश के गंजबसौदा से बीजेपी विधायक लीला जैन को जान से मारने की धमकी मिली है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक लीला जैन के साथ-साथ गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. लीला जैन को डाक से एक पत्र मिला, जिसमें उन्हें और अमित शाह के साथ-साथ स्थानीय बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सरकारी अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस संबंध में पुलिस ने कहा कि धमकी को देखते हुए इलाके में सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है. बम निरोधक दस्ते के भी बुलाया गया है. लीना जैन का कहना है कि उनको मिले पत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी गई है.
लीना जैन के मुताबिक, उनके पास एक धमकी भरा पत्र आया है, जिसमें अमित शाह के अलावा स्थानीय बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सरकारी अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस का कहना है कि इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बम स्क्वायड टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है.
aajtak.in