उज्जैन में बोले अमित शाह- महाकाल के आशीर्वाद से जीतेंगे 200 से ज्यादा सीट

'जन आशीर्वाद यात्रा' को रवाना करने से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा मध्य प्रदेश में लगातार चौथी बार सरकार बनाएगी. उन्होंने दावा किया कि पार्टी को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी.

Advertisement
जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना करते हुए अमित शाह जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना करते हुए अमित शाह

जावेद अख़्तर

  • उज्जैन,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 'जन आशीर्वाद यात्रा' को हरी झंडी दिखाई. उज्जैन से चुनावी शंखनाद करते हुए शाह ने कहा कि इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी भगवान महाकाल के आशीर्वाद से 200 से अधिक सीटें जीतकर इतिहास रचेगी और लगातार चौथी बार सरकार बनाएगी.

Advertisement

'जन आशीर्वाद यात्रा' को रवाना करने से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा मध्यप्रदेश में लगातार चौथी बार सरकार बनाएगी. उन्होंने दावा किया कि पार्टी को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी.

इस कार्यक्रम में पहुंचने से पहले शाह एवं चौहान ने उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की. कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद शाह ने चौहान की 'जन आशीर्वाद यात्रा' को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. करीब ढाई महीने तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 25 सितंबर को भोपाल में होगा और प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों से यह यात्रा गुजरेगी.

मुख्यमंत्री चौहान की खूब तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि वह देश के 'सफल से सफल मुख्यमंत्री' हैं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में भाजपा लगातार चौथी बार मध्यप्रदेश में सत्ता में आएगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'शिवराज के शासन में मध्य प्रदेश में तेजी से विकास हुआ है. उनके शासन में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से बाहर निकला. पूरे राज्य में सड़क बनाने एवं बिजली देने के काम सहित कई अन्य काम भी शिवराज सिंह ने किए हैं.'

शाह ने कहा, 'मैं जो यह भीड़ देख रहा हूं, जनता का जो मूड देख रहा हूं, मुझे यह कहते हुए कतई भी हिचक नहीं हैं कि यह 'जन आशीर्वाद यात्रा' आज से ही विजय यात्रा में परिवर्तित होने वाली है.'

कांग्रेस पर तंज

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का नाम लिए बगैर शाह ने तंज कसा, 'कांग्रेस वालों को सपना आता है कि वह मध्यप्रदेश में सरकार बनाएंगे. किसके सहारे सरकार बनाओगे. धनपति के सहारे सरकार नहीं बनती.'

बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी साल चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य विधानसभा की 230 सीटों पर चुनाव होने हैं, ऐसे में 200 सीटें जीतने का अमित शाह का दावा लगभग क्लीन स्वीप करने जैसा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement