मध्य प्रदेश: भोपाल में बदलेगा 'आसाराम बापू बस स्टॉप' का नाम

भोपाल गैस कांड में पीड़ितों के अधिकार के लिए काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता रचना ढींगरा ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट किया.

Advertisement
आसाराम बापू (फाइल फोटो) आसाराम बापू (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह / केशवानंद धर दुबे / मोनिका गुप्ता

  • भोपाल,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

नाबालिग से रेप मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा होने के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बने आसाराम बापू बस स्टॉप का नाम बदलने की मांग भी शुरू हो गई है.

भोपाल गैस कांड में पीड़ितों के अधिकार के लिए काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता रचना ढींगरा ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह से आशा है कि वह बलात्कारी आसाराम के नाम पर भोपाल में बने चौराहे और बस स्टॉप का नाम बदलेंगे. आपकी करनी के इंतजार में.

Advertisement

रचना की इस मांग को कई लोगों ने ट्विटर पर समर्थन दिया. भोपाल के अयोध्या बाईपास रोड पर आसाराम के नाम पर बने बस स्टॉप का नाम बदलने की मांग की.

इसी क्रम में सीएम शिवराज सिंह ने भी ट्विटर पर जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हमारे देश में संविधान, क़ानून, और जनभावना से ऊपर कुछ भी नहीं हैं. यह वह देश है जहां पर औरंगजेब रोड का भी नाम बदल दिया गया है. जल्द ही इस मामले पर भी उचित कार्रवाई करेंगे.

सीएम शिवराज के ट्वीट पर रचना ने फिर जवाब देते हुए उनका शुक्रिया किया. रचना ने लिखा, 'आपके जवाब के लिए शुक्रिया. कार्रवाई का कब तक इंतजार करे. आपसे गुजारिश है कि इस भले काम को कल ही करवा दें'.

वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने भोपाल में आसाराम के नाम पर रखे गए बस स्टॉप के नाम तुरंत बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए था कि रेप के आरोप लगने के बाद ही इस बस स्टॉप का नाम बदल देता लेकिन अब तो मामले में सजा भी हो चुकी है. ऐसे में बस स्टॉप के नाम को तुरंत बदला जाना चाहिए. आलोक अग्रवाल ने कहा कि चौराहों और सड़कों का नामकरण महापुरुषों के नाम पर किया जाता है. ताकि आने वाली पीढ़ियां सीख ले सकें. साथ ही उनकी शिक्षाओं से अपने जीवन के बेहतर बना सकें. ऐसे में आसाराम के नाम पर बस स्टॉप का नामकरण देश की संस्कृति को नीचा दिखाने वाला है. इसे तुरंत प्रभाव से बदला जाना चाहिए.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के मुताबिक, भोपाल में अयोध्या बाईपास पर गांधी नगर मैन रोड पर बस स्टॉप का नाम आसाराम के नाम पर है. उन्होंने कहा कि भोपाल मध्यप्रदेश की राजधानी है. इसमें किसी रेप के मामले में दोषी करार दिए गए व्यक्ति का नाम बस स्टॉप पर हो ये शर्म की बात है. प्रशासन ने तुरंत अगर इस बस स्टॉप का नाम नहीं बदला तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement