MP: नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, हादसे में 3 लोगों की मौत, 28 घायल

MP bus accident: अलीराजपुर में रविवार सुबह एक बस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा बस के पुल से गिरने के कारण हुआ.

Advertisement
accident accident

रवीश पाल सिंह / चंद्रभान सिंह भदौरिया

  • अलीराजपुर,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • बस हादसे में 3 की मौत, 28 घायल
  • ड्राइवर को आई नींद तो नदी में जा गिरी बस

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में रविवार सुबह एक बस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा बस के पुल से गिरने के कारण हुआ.

अलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर गुजरात सीमा से सटे चांदपुर में गुजरात के छोटा उदयपुर से अलीराजपुर आ रही एक निजी यात्री बस चांदपुर कस्बे से बहने वाली लखोदरा नदी में गिर गई. इस हादसे में मौके पर ही तीन यात्रियों की मौत हो गई है.

Advertisement

मरने वालों में कैलाश, उनकी पत्नी मीराबाई और एक साल का बच्चा शामिल हैं. हादसे में 28 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में भर्ती कराया गया है. 

बस में 3 यात्री धार के, 3 यात्री गुजरात के और 19 यात्री अलीराजपुर जिले के शामिल थे. चांदपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया जांच से यह प्रतीत हो रहा है कि बस चालक को सुबह नींद का झोंका आ गया जिसके चलते यह हादसा हुआ. 

घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया है. उन्होने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा भी की है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि 'मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने अलीराजपुर के चांदपुर में हुई बस दुर्घटना के दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा उनके परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

Advertisement

सीएम चौहान ने बस दुर्घटना में घायल हुए नागरिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है व उनके उचित उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री श्चौहान ने दिवंगतों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का आर्थिक संबल व घायलों को भी उचित सहायता प्रदान करने के प्रशासन को निर्देश दिए हैं.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement