MP: आकाश विजयवर्गीय के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने साधी चुप्पी

मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह से जैसे ही मीडिया ने आकाश पर सवाल पूछा, उन्होंने चुप्पी साध ली और चले गए.

Advertisement
बीजेपी नेता आकाश विजयवर्गीय (टि्वटर) बीजेपी नेता आकाश विजयवर्गीय (टि्वटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय के मामले में अब पार्टी के नेताओं ने चुप्पी साध ली है. गुरुवार को मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह से जैसे ही मीडिया ने आकाश पर सवाल पूछा, उन्होंने चुप्पी साध ली और चले गए. बता दें, राकेश सिंह भोपाल में सदस्यता अभियान की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

मध्य प्रदेश के इंदौर में जर्जर मकान को तोड़ने गए नगर निगम के अमले की क्रिकेट के बल्ले से पिटाई करने वाले आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. बाद में उन्हें जमानत मिली थी. आकाश बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं.

Advertisement

नगर निगम के अधिकारी धीरेंद्र व्यास की शिकायत पर एमजी रोड पुलिस थाने में आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और बलवा करने के लिए धारा 353, 294, 506, 147, 148 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था और उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

आकाश विजयवर्गीय के रविवार सुबह जमानत पर जेल से बाहर आने पर उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने जश्न मनाते हुए हवाई फायरिंग भी की. अपने समर्थकों के साथ जेल पहुंचे आकाश के पिता और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जेल के बाहर उनका स्वागत किया. उन्होंने कैलाश को माला पहनाई और हवाई गोलीबारी करते हुए और रास्ते में आतिशबाजी करते हुए उन्हें घर तक लाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement