यूपी के बाद MP में भी बुलडोजर का जलवा, रेप आरोपी की संपत्ति को पुलिस ने किया जमींदोज

उत्तर प्रदेश के बाद अब बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में भी अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर तेजी से चल रहा है. एमपी के अशोक नगर में एक युवती से रेप के आरोपी की संपत्ति पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया.

Advertisement
अशोक नगर में चला शिवराज सरकार का बुलडोजर अशोक नगर में चला शिवराज सरकार का बुलडोजर

राहुल कुमार जैन

  • अशोक नगर,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST
  • यूपी के बाद अब एमपी में अपराधियों पर चल रहा बुलडोजर
  • रेप आरोपी की संपत्ति को पुलिस ने किया जमींदोज

उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी बुलडोजर का असर देखने को मिल रहा है. अब शिवराज सरकार के शासन में भी अपराधियों के घरों पर लगातार बुलडोजर चल रहे हैं. एमपी पुलिस ने महिला अपराध में शामिल 2 आरोपियों का पहले जुलूस निकाला और फिर उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर उसे नेस्तानाबूद कर दिया.

दरअसल अशोक नगर जिले के मुंगावली तहसील में एक युवती अपनी मां के साथ मजदूरी करने के लिए जब  मैरिज हॉल गई तो वहां कुछ लड़कों ने युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे दिया. 

Advertisement

पीड़ित युवती का आरोप है कि वह जब अपने मालिक निसार खान के मैरिज हॉल में सफाई कर रही थी तो मालिक के लड़के दानिश ने आकर कहा कि तुम्हें अंदर कमरे में जाना है वहां सोहेल बुला रहा है.

युवती ने बताया कि जब वो अंदर पहुंची तो मैरिज हॉल के मालिक और पूर्व पार्षद निसार के बेटे दानिश ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और अंदर मौजूद दूसरे युवक ने उस युवती के साथ जबरदस्ती की.

जब युवती वहां से बाहर निकली तो उसने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद  पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बीच पुलिस ने दोनों आरोपियों का सड़क पर जुलूस भी निकाल और आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर भी चलाया गया. प्रशासन ने मैरिज हाल को जमींदोज कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement