मुझे टीवी का रिमोट चलाना नहीं आता, 25 साल से नहीं देखी फिल्मः कमलनाथ

इंडिया टुडे ग्रुप के माइंड रॉक्स कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कमलनाथ ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में कमलनाथ ने कुछ ऐसी बातें भी बताई जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इंडिया टुडे का यह कार्यक्रम इंदौर के रवींद्र नाट्य गृह में आयोजित हुआ.

Advertisement
'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (फोटो: राजवंत रावत) 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (फोटो: राजवंत रावत)

aajtak.in / सईद अंसारी

  • इंदौर,
  • 29 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:24 AM IST

इंडिया टुडे ग्रुप के 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कई मुद्दों पर बेबाक राय रखी. उनसे पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में इतनी बड़ी हार कैसे हुई तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता तक अपना संदेश नहीं पहुंचा सकी. भाजपा के पास तंत्र ज्यादा मजबूत था. ऐसे में कांग्रेस उनका मुकाबला नहीं कर सकी. उनसे जब कांग्रेस के संगठन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी जीत हुई. तब भी कांग्रेस का यही संगठन था. इसी संगठन ने अच्छा काम किया और जीत हासिल हुई. लोकसभा में भी यही संगठन था. कार्यक्रम का संचालन 'आजतक' के एक्जिक्यूटिव एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) सईद अंसारी ने किया.

Advertisement

कमलनाथ ने कार्यक्रम में शिरकत करते ही कहा, 'आपने प्रोग्राम का नाम रखा है 'माइंड रॉक्स' और आपको बता दूं कि मेरा माइंड तो हमेशा रॉक करता रहता है.' इस बात पर मंच पर मौजूद सभी अतिथि और दर्शक जोर से ठहाका लगाने लगे. उनसे जब पूछा गया कि आपकी रुचि किन चीजों में है तो उन्होंने बताया कि वे क्रिकेट और फुटबॉल खेलते हैं. उन्होंने कहा कि पहले वे माउन्टेनियरिंग भी करते थे. जब मंच पर कुछ युवाओं ने सीटी बजाई तो कमलनाथ ने कहा कि जब वे युवा थे तो वे भी सीटी बजाते थे.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने बारे में सबसे हैरान करने वाली बात ये बताई कि उन्होंने 25 साल से कोई फिल्म नहीं देखी है. उन्होंने कहा, 'मुझे टीवी रिमोट भी चलाना नहीं आता. मुझे जब टीवी देखना होता है तो मैं किसी दूसरे को कहता हूं कि चैनल बदल दो.' उन्होंने ताजा घटना क्रम के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ दिन पहले वे टेलीविजन पर क्रिकेट देखना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने अपने कर्मचारी को कहा टीवी पर क्रिकेट लगाएं.

Advertisement

'माइंड रॉक्स' के मंच पर युवाओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा, 'आप स्कूल-कॉलेज में पढ़े. खूब किताबें पढ़े. अच्छी डिग्री हासिल करें, इससे आपका करियर अच्छा बन जाएगा. आपको अच्छी नौकरी मिल जाएगी लेकिन आपको अपना ज्ञान हमेशा बढ़ाते रहना चाहिए. जीवन में हमेशा व्यवहारिक ज्ञान ही काम आता है.'

कमलनाथ से पूछा गया कि मध्यप्रदेश के विकास के लिए और क्या करने की जरूरत है तो उन्होंने कहा कि भाजपा ने 15 साल तक शासन किया लेकिन प्रदेश में निवेश नहीं हुआ. ऐसे में हमें इनवेस्टमेंट के बारे में सोचना है. प्रदेश में कैसे ज्यादा से ज्यादा निवेश हो सके. इस मुद्दे पर वे काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें किसानों के लिए काम करना है. किसानों की हालत सुधरेगी तो प्रदेश में खुशहाली आएगी.

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement