MP: फिर बरपा आकाशीय बिजली का कहर, 9 मरे

बताया जा रहा है कि खेत पर काम कर रहे लोग बारिश से बचने के लिए पास में ही बनी छोटी सी झोंपड़ी में खड़े थे, तभी उन पर बिजली गिरी. इस घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
दो दिन पहले भी गिरी बिजली दो दिन पहले भी गिरी बिजली

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

मध्य प्रदेश में बुधवार को एक बाद फिर आसमान से बिजली मौत बनकर लोगों पर गिरी. पहली घटना छतरपुर जिले की है, जहां बिजावर क्षेत्र के पनागर गांव के पिपट थाना इलाके में खेत पर काम कर रहे लोगों पर बिजली गिर गई.

बताया जा रहा है कि खेत पर काम कर रहे लोग बारिश से बचने के लिए पास में ही बनी छोटी सी झोंपड़ी में खड़े थे, तभी उन पर बिजली गिरी. इस घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए. छतरपुर जिले में एक और जगह बिजली गिरने से मां-बेटी की भी मौत हो गई. सिविल लाइन थाने के बूढ़ा गांव में खेत पर काम करते समय दोनों पर बिजली गिरी जिसमें दोनों की मौत हो गई. कलेक्टर नें मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.

Advertisement

पन्ना में भी बरपा कहर
आकाशीय बिजली का कहर पन्ना में भी बरपा. जिले के बड़खेड़ा गांव में बुधवार शाम बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौत हो गई. सब घटनाओं को मिलाकर बुधवार को कुल 9 लोगों की बिजली गिरने से जान गई. दो दिन पहले भी आकाशीय बिजली से एक ही दिन में 16 लोगों की मौत हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement