मध्य प्रदेश में बुधवार को एक बाद फिर आसमान से बिजली मौत बनकर लोगों पर गिरी. पहली घटना छतरपुर जिले की है, जहां बिजावर क्षेत्र के पनागर गांव के पिपट थाना इलाके में खेत पर काम कर रहे लोगों पर बिजली गिर गई.
बताया जा रहा है कि खेत पर काम कर रहे लोग बारिश से बचने के लिए पास में ही बनी छोटी सी झोंपड़ी में खड़े थे, तभी उन पर बिजली गिरी. इस घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए. छतरपुर जिले में एक और जगह बिजली गिरने से मां-बेटी की भी मौत हो गई. सिविल लाइन थाने के बूढ़ा गांव में खेत पर काम करते समय दोनों पर बिजली गिरी जिसमें दोनों की मौत हो गई. कलेक्टर नें मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
पन्ना में भी बरपा कहर
आकाशीय बिजली का कहर पन्ना में भी बरपा. जिले के बड़खेड़ा गांव में बुधवार शाम बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौत हो गई. सब घटनाओं को मिलाकर बुधवार को कुल 9 लोगों की बिजली गिरने से जान गई. दो दिन पहले भी आकाशीय बिजली से एक ही दिन में 16 लोगों की मौत हुई थी.
रवीश पाल सिंह