मध्य प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम जानपुर बाबडिया में रविवार सुबह टहलने के लिए निकली पांच नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं.
नगर पुलिस अधीक्षक एसआर दंडोतिया ने बताया कि जानपुर बाबडिया गांव की पांच नाबलिग लड़कियां सुबह घूमने के लिए निकली थीं. उनके परिजनों के अनुसार तब से वे लापता हो गईं हैं. उन्होंने कहा कि मामले में सूचना के बाद मंडी थाना पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जानपुर बाबडिया गांव पहुंच गए हैं.
दंडोतिया ने बताया कि लापता हुई लड़कियों की उम्र पांच से लेकर 11 वर्ष के बीच बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
---इनपुट भाषा से
aajtak.in