Advertisement

मध्य प्रदेश

जनपद अध्यक्ष और उनके पति ने बंदूक दिखाकर रोके रेत के डंपर, घंटे भर तक चलता रहा ड्रामा

सर्वेश पुरोहित
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • 1/5

रेत से भरा ट्रक और सामने बोलेरो गाड़ी लगाकर, बंदूक हाथ में लिए हुए जनपद अध्‍यक्ष के पति...यह कोई फिल्‍मी सीन नहीं बल्‍क‍ि मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर जिले का वाकया है जहां दबंगई का ऐसा नजारा देखने को मिला. (ग्‍वालियर से सर्वेश पुरोहित की रिपोर्ट)

  • 2/5

भितरवार की भाजपा नेता और जनपद अध्यक्ष अनिता रावत और उनके पति मोती रावत ने मंगलवार रात को शहर के मुख्य तिराहे के पास बीच बाजार में गुंडागर्दी करते हुए बंदूक लगाकर रेत लेकर जा रहे चार डंपरों को रोक लिया. डंपर कर्मचारियों के बीच झूमाझटकी भी हुई. मौके पर पहुंचे ठेका कंपनी के कर्मचारी और जनपद अध्यक्ष के पति के बीच एक घंटे तक विवाद होता रहा.

  • 3/5

बीच सड़क पर बोलेरे गाड़ी अड़ाकर डंपर रोके हुए हाथ में बंदूक लिए, साथ में जनपद अध्यक्ष पत्नी को बार-बार आगे करते हुए आसपास जमा भीड़, यह कोई फिल्‍मी सेट नहीं था बल्‍क‍ि हकीकत थी. एक बार कोई बंदूक से छीनाझपटी करता हुआ भी नजर आया. 

Advertisement
  • 4/5

मोती रावत ने बताया कि तीन-चार साल से हम अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन को आवेदन दे रहे थे. हमारी 5-6 पंचायतों में ये सड़कों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ओवर लोड ट्रक और डंपर आते-जाते हैं. 

रावत ने कहा क‍ि मेरी पत्नी जनपद अध्यक्ष हैं और उसे अधिकार है कि मेरे क्षेत्र में कोई अवैध कारोबार न हो, उसके लिए पुलिस-प्रशासन को कई बार आवेदन दे चुका हूं कि पत्नी का सहयोग करें. रेत माफिया कई बार धमकी दे चुके हैं, कोई भी घटना हो सकती है.

  • 5/5

मोती रावत ने आगेे कहा क‍ि अब जनपद अध्यक्ष को उसे रोकने का अधिकार है और मैं जनपद अध्यक्ष का पति हूं. उसकी रक्षा करना मेरा कर्तव्य है तो मैं उसकी रक्षा करूंगा, अगर पुलिस नहीं करेगी. मैंने यहां से लेकर आईजी तक आवेदन दिया है लेकिन कुछ नहीं हुआ. 

इस बारे में ग्‍वालियर ग्रामीण एएसपी जय राज कुबेर ने बताया कि रेत के डंपर का मामला आया है. भितरवार थाने में दोनों पक्षों से आवेदन आ गए है, जांच की जा रही है. मोती रावत बंदूक लिए हुए हैं, उसकी भी जांच की जा रही है. अगर बंदूक का दुरुपयोग किया होगा तो कार्रवाई होगी.

Advertisement
Advertisement