हरियाणा में डीएसपी को कुचलने जैसी घटना रांची में भी हुई है. रांची के तुपुदाना में 2018 बैच की महिला दारोगा की वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन चालक ने कुचलकर हत्या कर दी. घटना बुधवार की सुबह लगभग 3 बजे की है. टक्कर इतना जोरदार था कि दारोगा संध्या टोपनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पिकअप वैन का चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. जानें क्या है पूरा मामला.
In Tupudana, Ranchi, a 2018 batch woman inspector was crushed to death by a pickup van driver during vehicle checking. Inspector Sandhya Topno died on the spot. The driver of the pickup van managed to escape. Know what is the whole matter.