किसानों ने देशभर आज रेल रोके कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान देश के अलग-अलग जगहों से ट्रेन रोकने की घटनाएं सामने आई. झारखंड के रांची में भी कृषि बिल के विरोध में लोगों ने रेल रोकने की कोशिश की. इस दौरान प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. जिसके बाद पुलिस की तरफ से उन्हें ट्रैक से हटाने का काम किया गया. इस दौरान रांची रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह की अवांछित घटना को रोकने के लिए भारी सुरक्षा बल की भी तैनाती देखी गई. देखें रिपोर्ट.