देवघर में ट्रॉली में अटकी जिंदगियों को बचाने का काम पूरा हो गया है. 48 में से 45 लोगो को बचा लिया गया जबकि 3 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इधर हादसे को लेकर हाईकोर्ट सख्त हो गया है. 25 अप्रैल तक पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है. इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर रुह कांप जाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि घंटों से ट्रॉली में फंसे एक शख्स को किसी तरह बचाव दल के सदस्य ट्रॉली से निकालते हैं और फिर सेना के हेलिकॉप्टर के जरिए उसे जमीन पर सुरक्षित पहुंचाने का अभियान आगे बढ़ता है. हवा में 1500 फीट से भी ज्यादा ऊंचाई पर हेलिकॉप्टर से लटके इस शख्स को हजारों लोग देख रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि कुछ ही पल में ये शख्स उनके साथ होगा. लेकिन अचानक वो बेल्ट टूट जाती है जिसकी मदद से ये शख्स लटका हुआ था. वो तेजी से नीचे गिरता है और अपनी जान गंवा बैठता है.
The death count in the Jharkhand ropeway accident climbed to three when two people, a man and a woman, fell from a helicopter while being rescued. Watch the video for more information.