झारखंड: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, चौंका देगी मर्डर मिस्ट्री

रामगढ़ जिले के हफुआ गांव में 21 अप्रैल को एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था. जहां पुलिस ने 21 अप्रैल को हुए मुन्ना हत्याकांड वारदात की गुत्थी को सुलझा ली.

Advertisement
पत्नी ने की पति की हत्या पत्नी ने की पति की हत्या

राजेश वर्मा

  • रामगढ़,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग
  • दोनों आरोपी गिरफ्तार

झारखंड में रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के हफुआ गांव में 21 अप्रैल को हुए मुन्ना हत्याकांड वारदात की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मुन्ना भुइयां की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि मुन्ना की पत्नी रेखा देवी अपने प्रेमी रामकिशुन भोक्ता के साथ पूरी प्लानिंग के साथ की थी. रेखा देवी की पहले से अपने प्रेमी रामकिशुन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

दरअसल, रामगढ़ जिले के हफुआ गांव में 21 अप्रैल को एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था. जहां एक नकाबपोश बदमाश ने धारदार हथियार के साथ दिनदहाड़े मुन्ना के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया था. आसपास के लोग आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नाजायज संबंध को लेकर पति और पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहती थी. इन दोनों के बीच पति मुन्ना ही रोड़ा बन रहा था, इसलिए इसे रास्ते से हटाने की इन दोनों ने प्लानिंग की थी. 

पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि यह हत्या पत्नी के नाजायज संबंध में किया गया है. मुन्ना भुइयां की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि मुन्ना की पत्नी रेखा देवी ने अपने प्रेमी के साथ पूरी प्लानिंग के साथ की. जहां एक नकाबपोश धारदार हथियार के साथ दिनदहाड़े मुन्ना के पर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गया था. मुन्ना को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. फिलहाल दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement