धनबाद में अवैध खनन ने ली जान, दो लोगों की मौत, 10-12 हुए लापता

झारखंड के कोयला नगरी धनबाद में अवैध खनन ने दो मजदूरों की जान ले ली जबकि 10-12 लोगों के दबे होने की आशंका है. अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है. चाल धंसने की वजह से ये घटना हुई है. स्थानीय लोगों ने इसके लिए कंपनी और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

सिथुन मोदक

  • धनबाद,
  • 16 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन, पुलिस, ईसीएल प्रबंधन, सीआईएसएफ लाख दावे करे लेकिन अवैध कोयला खनन जारी है और इसी वजह से हो रही घटनाओं में कई लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

ताजा मामला ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग का है जहां अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दस-बारह लोगों के दबे होने की आशंका है. 

Advertisement

फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पास के तालाब में गोफ (गड्डे जैसी आकृति) बनाया गया है. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और इसके लिए स्थानीय प्रबंधन और नेताओं को जिम्मेदार बताया है.  वहां के स्थानीय नागरिक  प्रदीप बाउरी ने कहा कि इस इलाके में अवैध माइनिंग हो रही है जिसे देखने वाला कोई नहीं है. 

इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के दबे होने कि आशंका है. वहीं एक अन्य स्थानीय शख्स ने कहा, आए दिन घटना होती रहती है लेकिन न तो जिला प्रशासन इसके लिए कुछ करता है और ना ही कंपनी इस पर ध्यान देती है.

वहीं लोगों के नीचे फंसे होने की सूचना के बाद धनबाद जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement