झारखंड़ के पाकुड़ में ट्रक और हाइवा की भीषण टक्कर हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. एक की मौत की पुष्टि अभी नहीं हुई है. मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. टक्कर होने के बाद दोनों ट्रक में आग लग गई और ट्रक चालक और खलासी जलकर की जान चली गई. आग इतनी भीषण थी कि शव अंदर की जलकर राख हो गए.
दो ट्रक की आमने-सामने से हुई टक्कर
यह घटना लिट्टीपाड़ा के सिमलोंग ओपी थाना क्षेत्र के साहेबगंज-गोबिंदपुर मुख्य सड़क पर कदवा गांव के पास हुई. शुक्रवार रात दो ट्रक में आमने-सामने की टक्कर होने से दोनों वाहनों में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि चालकों को बचने का मौका भी नहीं मिला. लिहाज़ा, घटनास्थल पर ही ट्रक के चालक, खलासी समेत दो लोगों की मौत हो गई.
फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही खाक हुए
सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार राय, दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू में जुट गए. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन तब तक शव पूरी तरह से जल चुके थे. मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है.
घने कोहरे की वजह से हुई दुर्घटना
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को निकालने की कोशिश में जुटी है. जेसीबी मशीन से रेस्क्यू किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घना कोहरा होने की वजह से यह घटना घटी है. हाइवा में पत्थर के चिप्स और ट्रक में सीमेंट लदा था.
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने फोन पर बताया कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. तीसरे की मौत की बात कही जा रही है. दोनों ट्रक आग में पूरी तरह से जल चुके हैं. शव भी राख हो गए हैं. दोनों ट्रक के मालिकों से संपर्क किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि ट्रक में टक्कर होने के बाद उन्हीं में से एक ट्रक से एक व्यक्ति ने उतरकर हल्ला किया, तब गांववालों को आग लगने की बात पता चली. हल्ला करने वाला व्यक्ति भाग गया. पुलिस के मुताबिक, दोनों ट्रक में दो-दो व्यक्ति होंगे- एक चालक और एक खलासी. चार में से एक वह था जो भाग गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
सत्यजीत कुमार