झारखंड के हजारीबाग में पलटी तेज रफ्तार बस, तीन यात्रियों की मौत, 12 घायल

झारखंड के हजारीबाग में एक तेज रफ्तार बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • हजारीबाग,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

झारखंड के हजारीबाग जिले में रविवार शाम एक निजी बस के पलट जाने से तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई और करीब 12 लोग घायल हो गए. यह हादसा बिष्णुगढ़-गोमिया रोड पर नरकी मोड़ के पास हुआ, जो जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस हजारीबाग से बोकारो जिले के फुसरो की ओर जा रही थी. नरकी मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस में सवार कई लोग घायल हो गए और तीन यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Advertisement

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस से शवों को बाहर निकाला और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया है.

घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह बस का तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होना माना जा रहा है. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य करते हुए दुर्घटना के शिकार बस को हटवा कर यातायात को फिर से बहाल कर दिया है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement