Jharkhand: दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

हेरहंज थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से तीन युवकों की मौके हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हुए. हाटातोंगरी निवासी सूरज यादव, राहुल यादव और पवन यादव बाइक पर बैठकर ब्रह्ममोरिया बाजार की तरफ जा रहे थे. वहीं सामने से चुकु गांव निवासी रविंद्र गंझु, जितेंद्र गंझु और झुनिया देवी चंदवा की ओर से वापस अपने गांव आ रहे थे.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

संजीव कुमार गिरी

  • लातेहार,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

झारखंड के लातेहार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया और घायलों को इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. मृतकों की पहचान हेरहंज थाना क्षेत्र के हाटाटोंगरी निवासी रविन्द्र गंझू, जितेंद्र गंझू और चुकू गांव निवासी सूरज यादव के तौर पर हुई है. इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसर गया. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि हेरहंज थाना क्षेत्र में दो मोटरइसकिलों की आमने-सामने की टक्कर से यह हादसा हुआ. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हुए. हाटातोंगरी निवासी सूरज यादव, राहुल यादव और पवन यादव बाइक पर बैठकर ब्रह्ममोरिया बाजार की तरफ जा रहे थे. वहीं सामने से चुकु गांव निवासी रविंद्र गंझु, जितेंद्र गंझु और झुनिया देवी चंदवा की ओर से वापस अपने गांव आ रहे थे. इसी बीच हुम्बू पेट्रोल पंप के पास अचानक दोनों बाइकों की सीधी टक्कर हो गई. 

सड़क हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने सूरज यादव और जितेंद्र गंझु को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद  रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन अस्पताल से निकलने के थोड़ी देर बाद ही रविंद्र गंझु की भी मौत हो गई. घटना के बाद दोनों गांवों में कोहराम मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे. 

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

वहीं पुलिस का कहना है कि दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों की मानें तो वाहन चेकिंग अभियान बंद होने के कारण लोग फिर से रफ ड्राइविंग करने लगे हैं. जिसके कारण  दुर्घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement