स्टेशन से 8 महीने की बच्ची को चुराकर कार से भाग गया चोर, पीछा करती रह गई मां

जमशेदपुर के टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर सो रही महिला के पास से किसी ने उसकी 8 महीने की बच्ची को चोरी कर लिया और कार से भाग गया. बच्ची के माता पिता लॉकडाउन लगने के समय से ही स्टेशन के आसपास रहकर गुजारा करते हैं. बच्ची के माता-पिता पुलिस से शिकायत करने पहुंचे. उनका कहना है कि पुलिस ने हमारी शिकायत नहीं दर्ज की है, कल आने को कहा है.

Advertisement
स्टेशन से बच्चा चोरी. स्टेशन से बच्चा चोरी.

अनूप सिन्हा

  • जमशेदपुर,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

झारखंड में जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन के पास से 8 माह की बच्ची को चोरी करने की घटना सामने आई है. यहां गुरुवार देर रात बच्ची को चुरा लिया गया. इसके बाद बच्ची के माता पिता मामले की शिकायत लेकर शुक्रवार को बागबेड़ा पुलिस के पास पहुंचे. उनका कहना है कि अभी शिकायत दर्ज नहीं की गई है. शिकायत के बाद बागबेड़ा पुलिस ने बच्ची को चुराने वाले की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस स्टेशन के आस–पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बच्ची की मां के पास कोई स्थाई आवास नहीं है. वह स्टेशन के आस–पास भीख मांगकर गुजारा करती है और स्टेशन के पास ही सोती है. गुरुवार रात वह अपनी नौ माह की बच्ची को लेकर सोई हुई थी. जब उसकी नींद खुली तो बच्ची गायब थी.

मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत नहीं दर्ज हुई है. बच्ची के माता पिता आवेदन लेकर रेल थाना तो कभी जिला थाना पहुंचे. उनका कहना है कि शिकायत का आवेदन नहीं लिया गया. आज से एक साल पहले भी रात को एक महिला का बच्चा चुराकर चोर भाग गया था, जो काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला था. एक साल बाद फिर वैसी ही घटना हुई है.

बच्चे के पिता ने कहा- एक कार पहले से स्टार्ट थी, चोर उसी में बैठकर भाग गया

Advertisement

बच्ची के पिता ने कहा कि हम लोग रात को यहां सोए थे. अचानक पत्नी हल्ला करने लगी कि बच्चा ले जा रहा है. हम उठे तो देखा एक आदमी कार की तरफ भाग रहा था. एक कार पहले से स्टार्ट थी, वह उसमें बैठकर फरार हो गया.
 
बच्ची की मां ने कहा कि हम बेटी को लेकर सोए थे. रात करीबन 12 बजे एक आदमी आया और बच्ची को उठाकर भाग गया. हम उठे, उसका पीछा किए, लेकिन वो कार से था, भाग गया. सुबह से शाम हो गया है. कोई पुलिस चाहे वो रेल पुलिस हो या जिला पुलिस, हमारी शिकायत नहीं ली जा रही है. अब इन लोगों ने कल सुबह आने की बात की है. 

इस मामले को लेकर जब जिला पुलिस से बात की तो जिला पुलिस बगबेड़ा के अखिलेश मंडल ने कहा कि मामला हमारे एरिया का नहीं है. वहीं GRP के  संजय तिवारी ने कहा कि ये केस हमारे क्षेत्र में नहीं आ रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement