इस साल के सबसे बड़े T-20 फाइनल का रांची के दर्शक दम साधे इंतजार कर रहे है. वहीं दूसरी तरफ फाइनल के पहले ही शहर इसके रंग में डूब गया है. भले ही यह मैच हैदराबाद में मुंबई इंडियंस और पुणे सुपरजाइंट्स के बीच होगा, लेकिन उसका रोमांच धोनी के शहर में भी कम नहीं रहेगा. भले ही धोनी का बल्ला अधिकतर समय खामोस रहा हो लेकिन सेमीफाइनल में जिस तरह की विस्फोटक पारी धोनी ने खेली, उसके बाद धोनी का जादू सभी फैंस पर सिर चढ़ कर बोल रहा है.
7 है धोनी का लकी नंबर
धोनी के फैंस का मानना है कि 7 का लकी चार्म उनकी टीम पुणे सुपरजाइंट्स को खिताबी जीत दिलाएगा क्योंकि यह धोनी का सातवां आइपीएल फाइनल है. इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए धोनी ने छह फाइनल मैच खेला, जिसमें उनकी टीम दो बार विजेता और चार बार उपविजेता रही. धोनी आइपीएल दस में अब तक 280 रन बना चुके हैं.
रांची में बड़े स्क्रीन पर दिखाया जाएगा मैच
इस रात को खास बनाने के लिए रांची में खास व्यवस्था की गई है. JSCA ने दर्शकों के लिए मैच देखने की नि़ःशुल्क व्यवस्था की है. JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के वीवो आईपीएल फैन पार्क में खास इंतजाम किया गया है. इसमें दर्शक टीवी स्क्रीन पर मैच के साथ-साथ संगीत का भी आनंद उठा सकेंगे. साथ ही उचित मूल्य पर खाने की व्यवस्था भी की गई है.
धरमबीर सिन्हा / सुरभि गुप्ता