सोनू सूद झारखंड की शूटर को देंगे जर्मन राइफल, बोले- आप देश को मेडल देना 

कोरोना महामारी के समय लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर झारखंड की शूटर की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. मदद के इस आश्वासन के बाद धनसार की रहने वाली महिला खिलाड़ी बेहद खुश हैं. 

Advertisement
सोनू सूद और शूटिंग प्लेयर कोनिका लायक सोनू सूद और शूटिंग प्लेयर कोनिका लायक

सिथुन मोदक

  • धनबाद,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST
  • शूटर ने मांगी थी सोशल मीडिया पर मदद
  • उधार की राइफल से कर रही थीं अभ्यास  
  • देश का नाम रोशन करना चाहती हैं कनिका

झारखंड के धनसार की रहने वाली शूटिंग चैंपियन कोनिका लायक की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने हाथ आगे बढ़ाया है. एक राइफल के कारण खेलों से वंचित हो रही, कोनिका को सोनू सूद जर्मनी से राइफल मंगाकर देंगे. इस मदद के लिए उन्होंने ट्वीट कर महिला खिलाड़ी को जानकारी दी है. इसकी जानकारी मिलने के बाद महिला खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. 

Advertisement


'ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप' में धनबाद की बेटी कोनिका अपने राज्य का प्रतिनिधत्व करने वाली हैं. पिछले साल इन्होंने 11वीं 'झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप' जीती थी. हालांकि उसे अपने खेल का अभ्यास करने के लिए राइफल उधार लेनी पड़ी थी, इसके बावजूद उन्होंने 50 मीटर राइफल श्रेणी में स्वर्ण पदक और 50 मीटर राइफल प्रोन फाइनल में रजत पदक जीता.

कोनिका उधार में ली हुई राइफल से प्रतिदिन अभ्यास करने में असमर्थ थीं. इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर मदद मांगी थी. धनबाद की शूटर कोनिका ने अपनी समस्या बताते हुए ट्विटर पर मदद मांगी थी. उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था, कि '11वीं झारखंड स्‍टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2020' में मैंने एक गोल्‍ड और एक सिल्‍वर जीता है, मगर झारखंड सरकार से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. प्‍लीज एक राइफल की मदद कर दें.'

Advertisement

कोनिका के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं आपको राइफल दूंगा. आप देश को मेडल दे देना. राइफल आप तक पहुंच जाएगी.' कोनिका ने बताया कि उसने राइफल के लिए बैंक से 1 लाख रुपये का लोन लिया है और 80 हजार रुपये धनबाद के लोगों की मदद से एकत्रित कर पाई है, जबकि राइफल की कीमत 2.66 लाख रुपये है. इस कारण वह राइफल का ऑर्डर नहीं दे पा रही है. अब सोनू खुद उस कंपनी से संपर्क कर रहे हैं, जहां से कोनिका को राइफल मंगवानी थी. कोनिका की राइफल जर्मनी से आएगी, जिसमें 75 दिनों का समय लगेगा.

कोनिका भारत की तरफ से ओलंपिक्स में खेलकर पूरे देश का नाम रोशन करना चाहती हैं. वह नेशनल के लिए 2016-17 और 18 में क्वालिफाइ कर चुकी हैं. कुछ पॉइंट्स की कमी के कारण वह इंडियन टीम में शामिल नहीं हो पाई थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement