शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन का सीबीआई कोर्ट में सरेंडर

शिबू सोरेन की बहू और जामा से जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया. 2012 के हॉर्स ट्रेडिंग मामले में आरोपी है सीता. उन पर विधायक खरीद-फरोख्त के गवाह विकास कुमार का अपहरण करने का भी आरोप है. अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद से ही सीता सोरेन अंडरग्राउंड थी.

Advertisement

aajtak.in

  • रांची,
  • 25 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

शिबू सोरेन की बहू और जामा से जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया. 2012 के हॉर्स ट्रेडिंग मामले में आरोपी है सीता. उनपर विधायक खरीद-फरोख्त के गवाह विकास कुमार का अपहरण करने का भी आरोप है. अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद से ही सीता सोरेन अंडरग्राउंड थी.

सीता सोरेन की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने उनसे एक हफ्ते के भीतर सरेंडर करने को कहा था. मंगलवार को सीता सोरेन ने सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सीबीआई के विशेष जज आरके चौधरी की अदालत ने सीता सोरेन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Advertisement

गौरतलब है कि 2012 में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव हुआ था. उसी दिन आयकर के अधिकारियों ने रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में एक इनोवा गाड़ी से 2.15 करोड़ रुपए जब्त किए थे. इसके बाद नामकुम थाने में मामला दर्ज कराया गया था. तब चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती पर रोक लगाते हुए चुनाव रद्द करने की अनुशंसा की थी.

पांच अप्रैल 2012 को हाइकोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. सीबीआई ने उसी साल 19 अप्रैल को इस मामले पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी. जांच के दौरान सीबीआई ने 17 मई और 13 जून 2012 को झारखंड के कई विधायकों, उनके रिश्तेदारों के अलावा राज्यसभा उम्मीदवार पवन धूत, आरके अग्रवाल से जुड़े लोगों के विभिन्न ठिकानों पर छापा भी मारा था. सीता सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी है और वो लंबे अर्से से फरार थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement