भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का हालचाल जानने और महागठबंधन पर चर्चा के लिए रांची के रिम्स पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक ओर मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, तो दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताया. शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा कई और राजनीति के धुरंधर भी लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे. आपको बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में भर्ती हैं.
बीजेपी में रहते हुए पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अपनाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने आजतक से खास बातचीत में कहा, 'जहां तक सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से मिलने बात है, तो सभी जानते हैं कि जांच एजेंसियों का जमकर दुरुपयोग हो रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को परेशान किया जा रहा है. हालांकि मैं यह नहीं कहूंगा कि किस कारण से ऐसा हो रहा है, लेकिन लोग कहते हैं कि यह सब बदले की भावना से हुआ है. मैं वह भी नहीं कर रहा हूं. मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि मैं यहां अपने उस परिवारिक दोस्त से मिलने आया था, जो हमारे सुख-दुख में भागीदार रहे है और मैं भी हमेशा उनके सुख-दुख में भागीदार हूं.'
बिहारी बाबू बोले- लालू को नववर्ष की शुभकामनाएं देने आया हूं
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'मैं लालू प्रसाद यादव को नए वर्ष की शुभकामनाएं और क्रिसमस की बधाई देने आया हूं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन और कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय और कांग्रेस नेता शकील अहमद पहले से रिम्स में मौजूद थे.' उन्होंने कहा, 'सुबोध कांत हमारे पुराने दोस्त हैं. इस दौरान पारिवारिक बातें ही ज्यादा हुई. राजनीतिक बातों को ज्यादा तवज्जो देने का समय नहीं था, लेकिन जो बातें हुईं, वो आने वाले दिनों में रंग ला सकती हैं.'
शत्रुघ्न सिन्हा ने BJP पर चुटकी ली
हाल ही में बीजेपी को विधानसभा चुनावों में मिली हार पर चुटकी लेते हुए बिहारी बाबू (शत्रुघ्न सिन्हा) ने कहा, 'बहुत कठिन है डगर पनघट की. मैंने पहले ही आगाह किया था कि खतरे के संकेत हैं, क्योंकि किसान खुश नहीं हैं, हमारे नौजवान नाराज हैं और महिलाएं असुरक्षित हैं. मोदी सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया, सिर्फ वादाखिलाफी की. सभी के खाते में 15 लाख रुपये देने का वादा और दो करोड़ रोजगार देने का वायदा सिर्फ जुमलेबाजी बनकर रह गया.
क्या बीजेपी में मोदी के सिवाय कोई टैलेंटेड नहीं: शत्रुघ्न सिन्हा
उन्होंने कहा कि EVM पर मतदान होने के बावजूद बीजेपी को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हार का सामना करना पड़ा. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, '2019 के लिए मैं तो यही कहूंगा कि मुश्किल बहुत है. हमारे प्रधानमंत्री मोदी जहां अकेले घूम रहे हैं, वहां एक्सपोज़ हो रहे हैं. ऐसा लगता है कि हमारी पार्टी में न कोई टैलेंटेड है, न कोई वक्ता है और न ही कोई स्टार कैंपेनर है. हर जगह प्रधानमंत्री मोदी को झोंका जा रहा है.'
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो हर बार वही भाषणबाजी और खोखले वादे करते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और यशवंत सिन्हा को छोड़ने का खामियाजा हमें भुगतना ही पड़ेगा. हम खुद अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि 5 जगहों पर हम जीरो हुए हैं.
'राफेल पर आंख बंद किए हुए हैं लोग'
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि राफेल पर लोग कबूतर की तरह आंखें बंद कर रहे हैं. खतरा दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि राफेल का मामला अब बड़ा बन चुका है. मोदी सरकार को यह बताना चाहिए कि इस लड़ाकू विमान का दाम 3 गुना ज्यादा कैसे हो गया? इस मुद्दे पर जनता और सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया गया. इस पर न सीएजी की रिपोर्ट है, ना ही पीएसी में कोई जिक्र हुआ.
धरमबीर सिन्हा