Jharkhand: छत पर सो रहा था परिवार, अज्ञात लोगों ने कर दिया एसिड अटैक, मच गई चीख-पुकार

झारखंड के साहिबगंज में एक होटल संचालिका के परिवार पर एसिड अटैक (Acid attack) कर दिया गया. होटल संचालिका का परिवार छत पर सो रहा था, उसी समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Advertisement
सोते समय परिवार पर एसिड अटैक. (Representational image) सोते समय परिवार पर एसिड अटैक. (Representational image)

सत्यजीत कुमार

  • साहिबगंज,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

झारखंड के साहिबगंज में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के चार लोगों पर उस समय एसिड से हमला (Acid attack) कर दिया गया, जब वे छत पर सो रहे थे. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना राजमहल अनुमंडल की है. यहां बुधवार तड़के कुछ अज्ञात लोगों ने फुलप्रूफ प्लान के तहत एक परिवार पर एसिड अटैक (Acid attack) कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: बिना बताए केरल से कर्नाटक आ गई प्रेमिका, सहेलियों के साथ एग्जाम देने जा रही थी, MBA की पढ़ाई कर रहे पूर्व प्रेमी ने तीनों पर फेंका एसिड

एसिड अटैक होते ही पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई. लोगों ने आवाज सुनी तो तुरंत मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया. अधिकारियों ने बताया कि राजमहल में एक होटल संचालिका के परिवार पर हमला हुआ है. यहां जब होटल संचालिका के परिवार के लोग छत पर सो रहे थे, तभी चार लोगों पर किसी ने एसिड फेंक दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: देवरिया में दो लड़कियों पर एसिड अटैक... पुलिस से आमना-सामना हुआ तो आरोपियों ने कर दी फायरिंग

इसके बाद जब घटना का पता लगा तो घायलों को तुरंत गंभीर अवस्था में अनुमंडल अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद मेडिकल कॉलेज धनबाद भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement