बढ़ सकती हैं लालू यादव की मुश्किलें, FSL भेजी जाएगी BJP विधायक से बातचीत की ऑडियो क्लिप

इस क्लिप में इरफान अंसारी की आवाज को सुना जा सकता है जिसमें इरफान अंसारी बीजेपी एमएलए ललन पासवान के पीए को कह रहा है कि वो विधायक की बात लालू यादव से करवाए.  

Advertisement
लालू यादव (फाइल फोटो) लालू यादव (फाइल फोटो)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 29 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • वीडियो क्लिप में लालू की आवाज की होगी जांच
  • लालू के सेवादार इरफान अंसारी की तलाश
  • ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद इरफान हुआ लापता

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं. लालू यादव का कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद न सिर्फ उन्हें 1 केली बंगले से रिम्स के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, बल्कि अब उनके ऑडियो की जांच के लिए उस क्लिप को फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है. 

इसके अलावा लालू यादव के लापता सेवादार इरफान अंसारी की तलाशी में पुलिस छापेमारी कर रही है. लालू यादव का कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद से ही इरफान अंसारी लापता है.  

Advertisement

इस क्लिप में इरफान अंसारी की आवाज को सुना जा सकता है जिसमें इरफान अंसारी बीजेपी एमएलए ललन पासवान के पीए को कह रहा है कि वो विधायक की बात लालू यादव से करवाए.  

रांची पुलिस के सूत्रों के मुताबिक लालू की आवाज को जांच के लिए तो भेजा ही जाएगा, साथ ही इस मामले में इरफान अंसारी से पूछताछ भी जरूरी है. बता दें कि बीजेपी एमएलए ललन पासवान के मोबाइल में इरफान अंसारी के मोबाइल से ही कॉल किया गया था. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इस नंबर को जारी किया था. 

देखें: आजतक LIVE TV

राष्ट्रीय जनता दल ने इस क्लिप में लालू यादव की कथित आवाज को फर्जी बताया है और कहा है कि इस क्लिप में लालू यादव की आवाज की नकल की गई है. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि इरफान अंसारी की आवाज की नकल कौन उतारेगा, जबकि उसकी आवाज को न कोई जानता है और न पहचानता है. 

Advertisement

प्रदीप सिन्हा ने कहा कि अगर इरफान अंसारी को पकड़ा जाता है और पूछताछ की जाती है तो सारी तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी. बता दें कि इस ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद से ही जेल में लालू यादव का सेवादार इरफान अंसारी लापता है,  और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement