रवि केजरीवाल पर लगा हेमंत सरकार गिराने की साजिश का आरोप, JMM विधायक ने दर्ज कराया केस

JMM MLA रामदास सोरेन का आरोप है कि रवि केजरीवाल ने उनसे कहा था कि JMM के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और आप अगर पार्टी छोड़ देते हैं तो नई सरकार में मंत्री पद मिलेगा. उनको इसके लिए आर्थिक प्रलोभन भी दिया गया. 

Advertisement
धुर्वा थाने में दर्ज हुआ केस  धुर्वा थाने में दर्ज हुआ केस

सत्यजीत कुमार

  • रांची ,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की फिर साजिश
  • JMM विधायक रामदास सोरेन ने दर्ज कराया केस

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की फिर साजिश रची गई है. इसका खुलासा पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला से JMM विधायक रामदास सोरेन ने किया है. उन्होंने धुर्वा थाने में अपने लेटर पैड के जरिए प्राथमिकी दर्ज कराई है. 

रामदास सोरेन ने आरोप लगाया है कि JMM से निष्कासित पूर्व केंद्रीय कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल उनसे लगातार फोन पर संपर्क कर रहे थे. उनके घर पर भी आए थे और पार्टी छोड़ने का प्रलोभन दे रहे थे.

Advertisement

रामदास सोरेन का आरोप है कि रवि केजरीवाल ने उनसे कहा था कि JMM के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और आप अगर पार्टी छोड़ देते हैं तो नई सरकार में मंत्री पद मिलेगा. उनको इसके लिए आर्थिक प्रलोभन भी दिया गया. 

रामदास सोरेन ने अपनी शिकायत में लिखा है कि एक जनप्रतिनिधि को उसके दायित्वों के खिलाफ आचरण करने के लिए प्रेरित करने और लोकतांत्रिक सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है. यह एक आपराधिक मामला है. इसलिए रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए. रांची के सिटी एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि 12 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज हो गई है. मामले की जांच हटिया ASP विनीत कुमार को सौंपी गई है.

'आए दिन सरकार गिराने की साजिश...'

JMM विधायक ने कहा कि भाजपा के लोगों को यह सरकार हजम नहीं हो रही है. इसलिए आए दिन सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रवि केजरीवाल को पार्टी से हटा दिया गया था. इसलिए वह भी इस साजिश में शामिल हो गए हैं. रामदास सोरेन ने कहा कि पूरे घटना की जानकारी पार्टी आलाकमान को दे दी गई है. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने थाने में लिखित शिकायत कब दी थी . इसके जवाब में उन्होंने कहा कि PA के मार्फत कई दिन पहले लिखित शिकायत भिजवाई थी, लेकिन तारीख याद नहीं है .

Advertisement

इसी तरह का मामला 22 जुलाई को कांग्रेस विधायक और सीएम के करीबी माने जाने वाले जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी. उन्होंने भी सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया था. उस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया था. फिलहाल यह मामला कोर्ट में चल रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement