किडनी बेचने अस्पताल पहुंचा नाबालिग बेटा, मां के टूटे पैरों का कराना था इलाज

बिहार का एक लड़का झारखंड की राजधानी रांची में अपनी किडनी बेचने पहुंच गया. इस लड़के का कहना था कि उसकी मां बीमार है. मां के इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. वह अपनी किडनी बेचकर मां का इलाज कराना चाहता है. रांची के रिम्स हॉस्पिटल के डॉक्टर ने नाबालिग को निशुल्क इलाज का आश्वासन दिया है.

Advertisement
बिहार का रहने वाला नाबालिग दीपांशु. बिहार का रहने वाला नाबालिग दीपांशु.

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

बिहार के गया जिले का एक नाबालिग लड़का अपनी मां को खुद से भी ज्यादा प्यार करता है, उनकी परवाह करता है. जब इस नाबालिग की मां बीमार हुईं तो उसके इलाज के लिए नाबालिग के पास पैसे नहीं थे. पिता दुनिया में नहीं हैं. घर में कमाने वाला भी कोई नहीं है. ऐसे में नाबालिग करता भी तो क्या करता. वह अपनी मां के इलाज के लिए किडनी बेचने रांची के एक अस्पताल में पहुंच गया और कस्टमर तलाश करने लगा.

Advertisement

इस दौरान उसे कस्टमर तो नहीं मिला, लेकिन एक शख्स जरूर मिल गया, जिसने उसकी मुलाकात रिम्स हॉस्पिटल के डॉ. विकास से करवा दी. डॉ. विकास ने नाबालिग से कहा कि वह अपनी मां को रिम्स लेकर आए, यहां उनका निशुल्क इलाज किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, गया जिले के रहने वाले नाबालिग दीपांशु के पिता की मौत हो चुकी है. उसकी मां ने उसकी परवरिश कर उसे बड़ा किया है. होश संभालते ही दीपांशु ने फैसला किया कि वह अपने पैरों पर खड़ा होकर अपनी मां का हाथ बंटाएगा. ऐसे में वह रांची चला आया और यहां एक होटल में काम करने लगा. यहां काम करने के दौरान वह अपनी मां का भी सहयोग करता था.

मां को चोट लगने की खबर के बाद किडनी बेचने पहुंच गया दीपांशु

अचानक कुछ दिन पहले दीपांशु को खबर मिली कि उसकी मां के पैर टूट गए हैं. उनके इलाज में पैसे लगेंगे. इसके बाद दीपांशु रांची के रिम्स के नजदीक स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पहुंच गया और कहने लगा कि उसे अपनी किडनी बेचनी है, ताकि वह अपनी मां का इलाज करा सके. उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. अस्पताल का एक कर्मचारी रिम्स के डॉ. विकास को जानता था. डॉ. विकास सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा आगे रहते हैं. वे न्यूरो सर्जरी विभाग में हैं.

Advertisement
रिम्स हॉस्पिटल के डॉ. विकास. (Photo: Twitter: @drvknarayan)

डॉ. विकास बोले- गरीब बच्चा है, उसकी मां का इलाज निशुल्क किया जाएगा

डॉ. विकास ने आजतक से बात करते हुए कहा कि एक नाबालिग लड़का बिहार के गया जिले से आया था. उसके पिता नहीं हैं. वह रिम्स के पास एक निजी अस्पताल में आकर कहने लगा कि उसे अपनी मां के इलाज के लिए अपनी किडनी को बेचना है. वह काफी गरीब है. उस अस्पताल में काम करने वाले व्यक्ति ने उससे मिलवाया. इसके बाद डॉ. विकास ने उसे आश्वासन दिया कि वह मां को वो रिम्स ले आए, यहां निशुल्क इलाज हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement