रांची: चारा घोटाला मामले में CBI कोर्ट में पेश हुए लालू यादव

कोर्ट में लालू यादव ने अपना बयान दर्ज कराया. लालू यादव चारा घोटाले (fodder scam) से जुड़े एक केस की सुनवाई के लिए पहुंचे थे. कोर्ट में भारी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी.

Advertisement
RJD अध्यक्ष लालू यादव की फाइल फोटो RJD अध्यक्ष लालू यादव की फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

चारा घोटाला मामले (fodder scam) में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव गुरुवार को रांची की सीबीआई कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट में उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया. लालू यादव रांची में चारा घोटाले से जुड़े एक केस की सुनवाई के लिए पहुंचे थे. इस बाबत कोर्ट में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

उधर सीबीआई ने चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. CBI ने लालू यादव को लेकर दिए गए झारखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

Advertisement

दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि गुजर जाने को आधार बना कर जमानत दे दी थी और सजा को निलंबित कर दिया था. सीबीआई ने हाईकोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. सीबीआई के इस कदम से फिलहाल आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की चिंता बढ़ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement