रांची पुलिस ने अवैध अफीम की खेती के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए तमाड़ थाना क्षेत्र के दो गांवों में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में की गई. पुलिस की टीम जब खेतों में पहुंची, तो वहां अफीम की खेती में लगे लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे. हालांकि, पुलिस बल ने मुस्तैदी दिखाते हुए चारों को घेरकर पकड़ लिया.
दरअसल, गिरफ्तार आरोपियों में डेरों गांव से दो तथा मनिकाडीह गांव से दो लोग शामिल हैं, जो अफीम की फसल में पानी पटाने का काम कर रहे थे. डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इससे पहले भी कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में डबल मर्डर, सेना से चुराई गई AK-47 से हत्या को दो लोगों ने दिया अंजाम
उन्होंने बताया कि राज्य में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है. अफीम की खेती से जुड़े लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से भी अवैध खेती और नशे के व्यापार की जानकारी देने की अपील की. साथ ही चेतावनी दी कि जो भी इस अवैध कारोबार में लिप्त होगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और अन्य अवैध अफीम की खेती करने वालों में डर का माहौल बना हुआ है.
aajtak.in