अमित शाह पर टिप्पणी, राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन

रांची की एक अदालत ने कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया है. राजधानी की निचली अदालत से जारी यह समन उन्‍हें भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने के मामले में जारी किया गया है.

Advertisement
राहुल गांधी (तस्वीर- ट्विटर) राहुल गांधी (तस्वीर- ट्विटर)

धरमबीर सिन्हा

  • रांची,
  • 12 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्‍थान के विधानसभा चुनावों में जीत का जश्‍न मना रहे कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ रांची की एक अदालत ने समन जारी किया है.

राजधानी की निचली अदालत से जारी यह समन उन्‍हें भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने के मामले में जारी किया गया है. संभव है कि इस मामले में राहुल गांधी को अब रांची की अदालत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सशरीर हाजिरी लगानी पड़े.

Advertisement

बता दें कि रांची के एसडीजेएम अजय कुमार गुड़िया की अदालत में नवीन कुमार झा की याचिका पर सुनवाई करते हुए राहुल गांधी को समन जारी किया गया है. अदालत में दाखिल याचिका में भाजपा कार्यकर्ता नवीन कुमार झा ने कहा था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्‍ली में आयोजित अधिवेशन में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी.

नवीन कुमार के मुताबिक इस दौरान राहुल ने कहा था कि बीजेपी में एक हत्‍यारा अध्‍यक्ष बन सकता है लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं हो सकता. इस बयान पर नवीन झा ने कहा था कि राहुल के इस बयान से उन्‍हें ठेस पहुंची है. पार्टी की छवि खराब हुई है. इस वजह को लेकर उन्‍होंने याचिका दाखिल की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement