झारखंड: लाउडस्पीकर से अजान पर रोक की मांग को लेकर HC में याचिका

झारखंड हाईकोर्ट में लाउडस्पीकर से अजान दिए जाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता का कहना है कि लाउडस्पीकर से अजान देने से ध्वनि प्रदूषण होता है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST
  • लाउडस्पीकर से अजान के खिलाफ याचिका दायर
  • याचिका में कहा- लाउडस्पीकर का अजान से लेना-देना नहीं

'लाउडस्पीकर और अजान का कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए इस पर बिना देरी किए तुरंत रोक लगानी चाहिए.' ये कहना है उस याचिकाकर्ता का, जिसने झारखंड हाईकोर्ट में लाउडस्पीकर से अजान दिए जाने पर रोक लगाने की मांग की है.

बुधवार को याचिकाकर्ता अनुरंजन अशोक ने हाईकोर्ट में एक पीआईएल दायर की है. उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण हो रहा है, इसलिए इस पर रोक लगाना जरूरी है.

Advertisement

पहले अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होता था
याचिकाकर्ता अनुरंजन अशोक ने याचिका में कहा है साल 1932 से पहले तक मस्जिद से जो अजान दी जाती थी, उसमें लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जाता था. ये परंपरा बहुत बाद में शुरू की गई है. लाउडस्पीकर से अजान देने का मजहब से कोई लेना-देना ही नहीं है. इसलिए जो लाउडस्पीकर से अजान दी जाती है, उस पर बिना देर किए रोक लगनी चाहिए. इससे ध्वनि प्रदूषण पर भी रोक लगाई जा सकेगी.

नियम की अनदेखी कर हो रही है अजान
उन्होंने कहा कि आज के समय में ध्वनि प्रदूषण एक आम समस्या हो गई है. ऐसे में इस तरह के ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने की जरूरत है. दिन में 5 बार तेज आवाज के साथ अजान दी जाती है, जबकि नियम के अनुसार एक ध्वनि सीमा तय है. उससे ज्यादा तेज आवाज नहीं होनी चाहिए. अजान नियम की अनदेखी कर दी जा रही है. उन्होंने अदालत से ये भी अपील की है कि मस्जिद के अगल-बगल लोगों की जमीन और सरकारी जमीन पर जो नमाज पढ़ते हैं उस पर भी रोक लगा दी जानी चाहिए.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में भी अजान को लेकर विवाद
उत्तर प्रदेश में भी लाउडस्पीकर से अजान को लेकर विवाद चल रहा है. इसी महीने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वीसी प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने प्रयागराज के डीएम को चिट्ठी लिखी थी कि अजान की तेज आवाज से उनकी नींद टूटती है, जिस कारण दिनभर काम प्रभावित होता है. वहीं, योगी सरकार में मंत्री आनंद शुक्ला ने भी बलिया के डीएम को लिखा है कि अजान की आवाज से बच्चों की पढ़ाई और बुजुर्गों की सेहत पर गलत असर पड़ता है. इसलिए इस पर रोक लगाई जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement