लोहे रॉड मारकर पिता को उतारा मौत के घाट, फिर पेड़ के नीचे बैठकर पुलिस का इंतजार करता रहा बेटा

सरायकेला जिले में एक कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में पिता की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वह रोज शराब पीता है. गुरुवार को शराब के नशे में उसका पिता से विवाद हुआ और उसने लोहे की रॉड मारकर पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
नशे में बेटे ने किया पिता का मर्डर नशे में बेटे ने किया पिता का मर्डर

aajtak.in

  • सरायकेला,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

झारखंड के सरायकेला जिले में एक कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में पिता की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया फिर घर के सामने एक पेड़ के नीचे सोते हुए पुलिस का इंतजार करता है. 

Advertisement

यह घटना चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हुमीद गांव में हुई. बिहार स्पोंज आयरन कंपनी से रिटायर्ड महेश राम लोहार की हत्या उसके बेटे बाबू लाल लोहार ने सिर पर लोहे के रॉड माकर की. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है और वह रोज  शराब पीता है. गुरुवार को शराब के नशे में उसका पिता से विवाद हुआ और उसने लोहे की रॉड मारकर पिता की हत्या कर दी.

लोहे की रॉड मारकर बेटे ने किया पिता का मर्डर

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिता और बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी दौरान बात इतनी बढ़ गई कि बेटे ने लोहे की रॉड से मारकर पिता की हत्या कर दी. महेश राम लोहार अपने बेटा लालबाबू लोहार को दोपहर में देर से घर आने पर फटकार लगाई थी. इसी बात को लेकर पिता-बेटा में विवाद हुआ था. दोनों में गाली-गलौच भी हुई थी.  

Advertisement

पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार 

चांडिल थाना प्रभारी वरुण कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैली हुई है. 

(रिपोर्ट- मनीष चंद्रा)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement