झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों का IED धमाका, कोबरा बटालियन के 2 जवान घायल

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए हैं. यह विस्फोट उस समय हुआ जब जवान नक्सलियों के खिलाफ एक अभियान पर जा रहे थे.

Advertisement
झारखंड के सिंहभूम में नक्सलियों का धमाका (Representational Photo) झारखंड के सिंहभूम में नक्सलियों का धमाका (Representational Photo)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 08 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में सारंडा जंगल में शुक्रवार को आईईडी विस्फोट हुआ. यह घटना सुबह करीब 10:40 बजे की है. इस दौरान, कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए. जवान नक्सलियों के खिलाफ एक ऑपरेशन के लिए जा रहे थे.

इसी दौरान वे आईईडी की चपेट में आ गए. इस क्षेत्र में भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा और अनमोल सहित कई नक्सली सक्रिय हैं.

Advertisement

घटना के बाद घायल जवानों को सारंडा जंगल से एयरलिफ्ट कर रांची भेजा जा रहा है. घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रांची भेजा जा रहा है, जिससे उन्हें बेहतर इलाज मिल सके. इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों की टीम लगातार अभियान चला रही है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. घायल जवानों को प्राथमिकता के आधार पर इलाज दिया जा रहा है.

लगातार जारी है अभियान

सुरक्षा बल इस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं. नक्सलियों के सक्रिय होने के कारण यह क्षेत्र संवेदनशील माना जाता है. जवानों का यह अभियान नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया जा रहा है. आईईडी जैसे विस्फोटक लगाकर नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं. इस तरह की घटनाओं के बावजूद सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा है और वे अपने मिशन में लगे हुए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: झारखंड में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली, 72 मामलों में था वॉन्टेड

रेलवे ट्रैक पर धमाका...

इससे पहले 6 अगस्त को एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि संदिग्ध माओवादियों ने रविवार रात ओडिशा-झारखंड सीमा पर रेलवे पटरियों पर दो IED विस्फोट किए. ये विस्फोट झारखंड सीमा के पास अलग-अलग जगहों पर हुए, जिससे पटरियों को नुकसान पहुंचा. यह घटना सुंदरगढ़ जिले में ओडिशा-झारखंड सीमा के पास एक रेलवे ट्रैक पर हुए आईईडी विस्फोट में एक रेलकर्मी के मारे जाने के कुछ घंटों बाद हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement