रांची में बस और कमांडर की टक्कर, 5 की मौत, 6 लोग घायल

ओरमांझी थाना क्षेत्र में बस और कमांडर की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. ओरमांझी थाना क्षेत्र में बस और कमांडर की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी लोग कमांडर में सवार थे. घायलों को मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. कुछ लोगों को रांची के रिम्स अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है.

Advertisement

कमांडर में सवार सभी लोग मजदूर थे जो काम के लिए रांची जा रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक मृतक सिकिदरी थाना क्षेत्र के खंभावन गांव के रहने वाले हैं. मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. घायलों का इलाज मेदांता और रिम्स में किया जा रहा है. घटना राजधानी रांची के चकला रोड की बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement