झारखंड: रामगढ़ घाटी में पलटी बस, बंगाल के कई मजदूर घायल

गंभीर रूप से घायलों को रांची रिम्स भेजा गया और मामूली रूप से घायलों का स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पुलिस ने बस पर और भी मजदूरों को बैठा दिया था. बस में क्षमता से अधिक पैसेंजर थे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:10 AM IST
  • मुंबई से चली थी बस, ज्यादातर बंगाल के थे यात्री
  • ड्राइवर की लापरवाही से हुई दुर्घटना, कई लोग घायल

झारखंड में रामगढ़ के सिकीदिरी घाटी में लगभग 80 प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र से लेकर आ रही बस तीखे मोड़ पर पलटी गई. इस हादसे में दर्जनों प्रवासी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कई लोगों को चोटें आई हैं. सभी घायलों को स्थानीय सदर अस्पताल और रांची रिम्स रेफर किया गया है. घायल सभी मजदूर बंगाल के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.

Advertisement

बस दुर्घटना की यह खबर रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड कुल्ही के सिकदिरी केझीया घाटी की है. यहां मुंबई से प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही बस GJ-11T- 1817 का ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मजदूरों में अफरा तफरी मच गई. इसकी सूचना मिलने पर अगल-बगल गांव के लोग राहत कार्य मे जुट गए. तुरंत फोन से सूचना देकर 108 एंबुलेंस को बुलाया गया. 

गंभीर रूप से घायलों को रांची रिम्स भेजा गया और मामूली रूप से घायलों का स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पुलिस ने बस पर और भी मजदूरों को बैठा दिया था. बस में क्षमता से अधिक पैसेंजर थे. घटनास्थल पर मजदूरों के दर्जनों जूते और चप्पल बिखरे पड़े दिखाई दिए. मजदूरों ने बताया कि वे लोग महाराष्ट्र से आ रहे थे. बीच में ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पुलिस ने बस रोक कर उसकी छत पर और मजदूरों को बैठा दिया. घाटी में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. 

Advertisement

रामगढ़ के स्थानीय सदर अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. इलाज कर रही एक डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में कुछ घायल लोग लाए गए और कुछ ओरमांझी रांची चले गए हैं. इनमें एक का हाथ कट गया है. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. घटनास्थल पर घायलों को उचित इलाज के लिए रांची और गोला अस्पताल भेजने वाले स्थानीय पुलिस अधिकारी धनंजय प्रसाद ने बताया कि सभी यात्री मुंबई से आए थे और वे बंगाल के बर्दवान जा रहे थे. बाद में बस चालक की लापरवाही के कारण सिकीदिरी घाटी के पास गाड़ी पलट गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement