झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) की अनोखी पहल इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, गरीब बच्चों (Poor Students) को ऑनलाइन पढ़ाई (Online Classes) में आ रही दिक्कत को दूर करने के लिए प्रदेश के हर थाने (Police Stations) में मोबाइल बैंक (Mobile Bank) बनाया जा रहा है.
इस मोबाइल बैंक में समाज के सहयोग से नए और पुराने मोबाइल जमा कराए जा रहे हैं. जमशेदपुर में सिर्फ 6 दिनों में 200 से अधिक मोबाइल फोन बैंक में जमा हो गए हैं. इसके साथ ही दो लैपटॉप में थाने में जमा कराया गया है. जमा किए जा रहे मोबाइल और लैपटॉप को अगले आदेश के बाद बच्चों के बीच बांटा जाएगा.
कोरोना की वजह से अभी क्लासेज ऑनलाइन ही चल रही हैं. ऑनलाइन क्लासेज के लिए मोबाइल या लैपटॉप जरूरी है, लेकिन गरीब तबके के बच्चे इसका खर्च उठा नहीं पा रहे हैं. बच्चों के इस दर्द पर मरहम लगाने का काम झारखंड पुलिस ने किया है. हर थाने में मोबाइल बैंक बनाया गया है, जहां इकट्ठा मोबाइल या लैपटॉप को गरीब बच्चों को दिया जाएगा.
शहर के सभी धर्म के सामाजिक संगठन अपने इच्छा के अनुसार स्मार्ट मोबाइल फोन उपलब्ध करा रहे हैं. बिस्टुपुर थाना प्रभारी को 20 स्मार्ट मोबाइल फोन मुस्लिम सामुदाय के तरफ से दिया गया है तो कुछ अपने घरों में रखे चालू हालात के मोबाइल फोन जमा कर रहे है. प्रशासन की ओर से पुराने मोबाइल फोन का EMI नंबर सेव कर लिया जा रहा है.
अनूप सिन्हा