पुलिस लाइन परिसर (Police Line Complex) में गंदगी करने से रोकना एक पुलिसकर्मी (Policeman) को भारी पड़ गया. कुत्ते के सनकी मालिक ने पुलिस के जवान पर अपने कुत्ते से जानलेवा हमला करवा दिया. यह मामला झारखंड के रामगढ़ का है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कुत्ते के मालिक और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
घटनाक्रम के संबंध में जानकारी के अनुसार, दरअसल रामगढ़ पुलिस लाइन परिसर गेट में सरजू राम जब ड्यूटी पर तैनात था, तभी बगल के मेहता बिल्डिंग के रहने वाले रवि रंजन अपने कुत्ते को लेकर वहां पुलिस लाइन परिसर में टहलाने पहुंचे. सरजू राम ने उनसे कहा कि आप अपने डॉग से पुलिस लाइन परिसर में गंदगी नहीं करवाइए.
इसके बाद रवि रंजन वहां से लौट गया. थोड़ी देर बाद रवि रंजन एक अन्य बड़े डॉग को लेकर अपने बेटे अभिषेक मेहता के साथ पुलिस लाइन परिसर पहुंचा. उसने अपने डॉग को सरजू राम पर हमला करने के लिए इशारा कर दिया. मालिक का इशारा पाते ही डॉग सरजू राम पर झपटा और काटने लगा.
डॉग के हमले से सरजू जब चीखने चिल्लाने लगा तो आवाज सुनकर अन्य पुलिसकर्मियों ने दौड़कर सरजू की जान बचाई. इस बीच सरजू राम बुरी तरह से घायल हो गया. लहूलुहान हो गया. डॉग ने जवान के पैर से जांघ तक कई जगह काट लिया. यह घटना मंगलवार शाम की है. घायल सरजू राम को इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया है. इधर डॉग के मालिक रवि रंजन कुमार और उसके बेटे अभिषेक मेहता के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
सत्यजीत कुमार / राजेश वर्मा