झारखंड के मॉल और डिपार्टमेंटल स्टोर में भी बिकेगी शराब

झारखंड में बेवरिज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जरिये सरकार खुद शराब बेच रही थी, लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं.

Advertisement
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (PTI) झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (PTI)

धरमबीर सिन्हा / aajtak.in

  • रांची,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

झारखंड सरकार ने गुरुवार को अपने कैबिनेट की बैठक में यह तय किया कि अब झारखंड के मॉल और बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर में भी शराब बिकेगी. इसके साथ ही अपने पड़ोसी राज्य बिहार के बारे में तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां सौ रुपए की शराब दो सौ रुपए में होम डिलीवरी हो रही है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को जामताड़ा के जनचौपाल में झारखंड में शराब की नई पॉलिसी पर सफाई देते देते अपने ही सहयोगी नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया और कहा कि बिहार में सौ रुपए की शराब दो सौ में होम डिलीवरी हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई शराबबंदी नहीं है, वहां धड़ल्ले से शराब की बिक्री पहले से भी ज्यादा होने लगी है.

Advertisement

दरअसल गुरुवार को रघुवर दास की कैबिनेट ने शराब बिक्री की मौजूदा प्रणाली को समाप्त करते हुए पुरानी प्रणाली में कुछ संशोधन के साथ लागू करने का फैसला किया है. इसके तहत अब खुदरा शराब की बिक्री निजी व्यक्तियों को दुकान आवंटित कर की जाएगी. प्रीमियम क्वालिटी की शराब की बिक्री मॉल और बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर में भी होगी.

गौरतलब है कि झारखंड में बेवरिज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जरिये सरकार खुद शराब बेच रही थी, लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. सरकार के इस नए फैसले पर विपक्ष को भी मुद्दा हाथ लग गया है. दो दिनों के बाद शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी शुरू हो गई है. पैरा शिक्षक की हड़ताल और स्कूलबंदी के बीच अब खुदरा शराब बेचने लिए दुकानों की फिर से बंदोबस्ती विपक्ष के लिए एक नया मुद्दा बन गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement