झारखंड सरकार ने गुरुवार को अपने कैबिनेट की बैठक में यह तय किया कि अब झारखंड के मॉल और बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर में भी शराब बिकेगी. इसके साथ ही अपने पड़ोसी राज्य बिहार के बारे में तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां सौ रुपए की शराब दो सौ रुपए में होम डिलीवरी हो रही है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को जामताड़ा के जनचौपाल में झारखंड में शराब की नई पॉलिसी पर सफाई देते देते अपने ही सहयोगी नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया और कहा कि बिहार में सौ रुपए की शराब दो सौ में होम डिलीवरी हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई शराबबंदी नहीं है, वहां धड़ल्ले से शराब की बिक्री पहले से भी ज्यादा होने लगी है.
दरअसल गुरुवार को रघुवर दास की कैबिनेट ने शराब बिक्री की मौजूदा प्रणाली को समाप्त करते हुए पुरानी प्रणाली में कुछ संशोधन के साथ लागू करने का फैसला किया है. इसके तहत अब खुदरा शराब की बिक्री निजी व्यक्तियों को दुकान आवंटित कर की जाएगी. प्रीमियम क्वालिटी की शराब की बिक्री मॉल और बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर में भी होगी.
गौरतलब है कि झारखंड में बेवरिज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जरिये सरकार खुद शराब बेच रही थी, लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. सरकार के इस नए फैसले पर विपक्ष को भी मुद्दा हाथ लग गया है. दो दिनों के बाद शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी शुरू हो गई है. पैरा शिक्षक की हड़ताल और स्कूलबंदी के बीच अब खुदरा शराब बेचने लिए दुकानों की फिर से बंदोबस्ती विपक्ष के लिए एक नया मुद्दा बन गया है.
धरमबीर सिन्हा / aajtak.in