झारखंड: CM हेमंत सोरेन को चौथी बार मिला धमकी भरा ई-मेल, कर्नाटक से कनेक्शन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर एक बार ई-मेल के जरिए धमकी मिली है. धमकी का यह मामला गोंदा थाने में दर्ज भी कर लिया गया है.

Advertisement
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • झारखंड के सीएम को धमकी भरा ई-मेल मिला है
  • ऐसा ई-मेल सीएम हेमंत सोरेन को चौथी बार मिला है
  • आईपी एड्रेस के हिसाब से इसके तार कर्नाटक से जुड़ रहे हैं

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर एक बार ई-मेल के जरिए धमकी मिली है. धमकी का यह मामला गोंदा थाने में दर्ज भी कर लिया गया है. धमकी भेजने वाले शख्स की पहचान भी हो गई है. इस धमकी में सीएम हेमंत सोरेन के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है.

झारखंड के सीएम को ऐसा धमकी भरा ई-मेल चौथी बार मिला है. इसमें गोंदा थाने में पदास्थापित दारोगा दीपक कुमार शिकायतकर्ता हैं. दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक को 28 मई 2021 को इससे संबंधित सनहा मिला था. पता चला है कि यह ई-मेल 25 मई 2021 को भेजा गया था.

Advertisement

गोंदा पुलिस ने आईपीसी की धारा 385 व 387 के तहत कर्नाटक के रहने वाले विक्रम गोधराई मुनेश्वर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की साइबर सेल से जांच कराई तो आरोपी की पूरी जानकारी मिलने की खबर है. साइबर सेल रांची के द्वारा जांच में मेल के आईपी एड्रेस, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जांच में यह बात सामने आई कि मेल भेजने वाला व्यक्ति विक्रम गोधराई मुनेश्वर है. जो बेंगलुरु कर्नाटक का रहने वाला है.

धमकी भरे पत्र में क्या लिखा है

कर्नाटक के विक्रम गोधराई मूल रूप से कर्नाटक के राजा राजेश्वरी नगर बेंगलुरु का रहने वाला है. उस पर आरोप है कि उसने ईमेल के जरिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अपशब्द कहे. बताया जाता है कि उसने ईमेल के जरिए कथित रूप से मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के ई-मेल सेक्रेटरी टू सीएम पर मेल भेजा था. विक्रम गोधराई ने 25 मई को दिन के 3.19 बजे एक ई-मेल भेजते हुए उसमें लिखा था कि ‘आई विल बियर योर डेथ सेरेमनी कॉस्ट फ्राम माई पर्सनल पॉकेट. थर्ड क्लास बा…डाई एज सून पॉसिबल.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement