झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए. इससे पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर ईडी पर निशाना साधा. हेमंत सोरेन ने कहा कि ईडी के आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि जब से एजेंसी जांच कर रही है, जो आरोप लगे हैं वो कहीं से संभव प्रतीत नहीं होते. कहीं न कहीं एजेंसियों को जांच करने के बाद भी कोई ठोस निर्णय या ठोस आरोप लगाना चाहिए था. सोरेन से ये पूछताछ कथित अवैध खनन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में हो रही है. देश में यह संभवता पहला मामला है, जब प्रवर्तन निदेशालय किसी राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री से पूछताछ हो रही है. झारखंड के कथित अवैध खनन घोटाले में ईडी ने हेमंत सोरेन के दो करीबियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद ईडी ने पूछताछ के लिए झारखंड के सीएम को समन भेजा.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आठ घंटे से ज्यादा लंबी पूछताछ हुई है. ईडी ने गुरुवार को सीएम के सामने कई सवाल दागे. पंकज मिश्रा से उनके कनेक्शन को लेकर भी सवाल पूछे गए. अब उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया जाता है या नहीं, ये स्पष्ट नहीं.
ईडी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पिछले 6 घंटे से लगातार पूछताछ कर रही है. खबर है कि पूछताछ के बाद आज सोरेन को वापस जाने दिया जाएगा. अभी तक सीएम से पंकज मिश्रा को लेकर कई तरह के सवाल पूछे गए हैं. दूसरे मुद्दों पर भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
ईडी ने पूछताछ के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पंकज मिश्रा को लेकर सवाल-जवाब किए हैं. जानने का प्रयास रहा है कि क्या वे पहले से पंकज को जानते थे या नहीं, क्या उसके गैरकानूनी धंधों से वे पहले से अवगत थे?
बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा है कि सूचना अनुसार ED के सवालों से मुख्यमंत्री घबराहट में हैं,सम्पत्ति के हिसाब की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं?
ईडी के सामने पेश होने से पहले हेमंत सोरेन ने चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने ईडी की जांच पर सवाल उठाए हैं.
हेमंत सोरेन ने कहा कि यह और कुछ नहीं बल्कि सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल भी राजनीति का हिस्सा बन गए हैं. लोकतंत्र की भावना बरकरार रहनी चाहिए. संवैधानिक पद पर बैठे लोग जिम्मेदार से काम लें.
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज मुझे ED के दफ्तर में जाना है. राज्य में अवैध खनन की जांच ED कर रही है. उस संदर्भ में मुझे तलब किया है. इस संबंध में मैंने एक पत्र ED को भेजा है कि किस प्रकार से 1000 करोड़ के घोटाले का जो जिक्र साहेबगंज जिले से आया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि ये आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि जब से एजेंसी जांच कर रही है, जो आरोप लगे हैं वो कहीं से संभव प्रतीत नहीं होते. कहीं न कहीं एजेंसियों को जांच करने के बाद भी कोई ठोस निर्णय या ठोस आरोप लगाना चाहिए. मैं CM हूं जिस प्रकार से तलब करने का कार्रवाई चल रही है, लग रहा है कि हम देश छोड़कर भागने वाले लोग हैं.
ईडी की पूछताछ से पहले रांची में बड़ी संख्या में जेएमएम समर्थक जुटे हैं. इसे देखते हुए ईडी दफ्तर में सुरक्षा के बड़े इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले बुधवार को झारखंड में लगातार बैठकों का दौर चलता रहा. जेएमएम और कांग्रेस के विधायकों ने पहले अलग अलग बैठक की. बाद में सीएम आवास पर सरकार में शामिल सभी दलों के विधायकों की बैठक हुई. बैठक के बाद साफ हो गया कि समन का सम्मान करते हुए हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर जाएंगे. लेकिन इससे पहले वे मीडिया में अपनी बात रखेंगे.
झारखंड में कथित खनन घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को PMLA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. मिश्रा के अलावा इस मामले में बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को भी आरोपी बनाया गया है. दोनों को 4 और 5 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. दोनों न्यायिक हिरासत में हैं. प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ईडी ने 24 अगस्त को छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी को झारखंड पुलिस की दो AK-47 राइफल भी मिली थीं.
ईडी ने इससे पहले PMLA एक्ट, 2002 के तहत हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपये सीज किये थे. इससे पहले ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी.
ईडी ने PMLA कोर्ट के सामने 16 सितंबर को चार्जशीट दाखिल की थी. ईडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल का बयान भी दर्ज किया है. इसमें कथित तौर पर कहा गया है कि उनकी मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने पंकज मिश्रा को संथाल परगना से पत्थर और रेत खनन से आने वाला धन सीधे प्रेम प्रकाश को सौंपने के लिए कहा था.
ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, 8 जुलाई को ईडी को छापेमारी के दौरान पंकज मिश्रा के आवास से मिले दस्तावेजों में सोरेन की पासबुक भी है. ईडी के मुताबिक, एक बंद लिफाफे में पासबुक और दो चेक बुक मिली हैं, जिनमें दो चेक पर हस्ताक्षर भी हैं. हेमंत सोरेन का बैंक ऑफ इंडिया साहिबगंज में खाता है.