Jharkhand CM Hemant Soren Arrest Live Updates: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद अब सभी की निगाहें झारखंड मुक्ति मोर्च के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन के राजतिलक पर टिकी हुई हैं. चंपई सोरेन को झामुमो ने राज्य का अगला सीएम बनाने का फैसला लिया है. हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उन्होंने राज्यपाल को 43 विधायकों का समर्थन पत्र भी सौंपा है.
बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है. इससे पहले हेमंत ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया. इससे पहले हेमंत सोरेन मंगलवार को 40 घंटे बाद दिल्ली से अचानक रांची पहुंचे थे. सोरेन ने दिल्ली से रांची तक सड़क मार्ग के जरिए 1250 किमी से ज्यादा की यात्रा की. यहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेताओं और सहयोगी विधायकों से मुलाकात की. इस बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की भी मौजूद रहीं.
विधायकों को हैदराबाद ले जा रही उड़ान रद्द हो गई है. हवाई अड्डे के निदेशक ने पुष्टि की कि मौजूदा हालात में उड़ान भरना संभव नहीं है. एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक विजिबिलिटी अब घटकर 100 मीटर रह गई है. यह पहले 200 मीटर थी.
बता दें कि किसी भी फ्लाइट को उड़ान भरने के लिए 400 मीटर की विजिबिलिटी की जरूरत होती है. वहीं डीजीसीए द्वारा अनुमोदित ऑपरेटर कम दृश्यता वाली टेक-ऑफ प्रक्रियाओं के साथ 125 मीटर की विजिबिलिटी के साथ स्पेशल केस में उड़ान भर सकते हैं.
झारखंड की गठबंधन सरकार के विधायक हैदराबाद नहीं जा सके. कोहरे की वजह से उनका चार्टड प्लेन उड़ान नहीं भर पाया.
रांची से JMM और कांग्रेस विधायक चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद जा रहे हैं. प्लेन के अंदर से फोटो भी सामने आए हैं.
झारखंड में सियासी उठापठक के बीच कल झारखंड में बीजेपी विधायक दल की बैठक दोपहर 1:30 बजे बुलाई गई है.
JMM सांसद महुआ मांझी ने कहा कि 22 घंटे से ज्यादा हो गए. बिहार में देखा आपने कि 5 घंटे के अंदर शपथ ग्रहण हो गया. लेकिन अब इनकी मंशा पर शक किया जा रहा है. मुझे लगता है बाबा साहब की संविधान की रक्षा करते हुए कल शपथ ग्रहण हो जाना चाहिए.
झारखंड के विधायकों को हैदराबाद भेजने की तैयारी जोरों पर है. सूत्रों की मानें तो रांची एयरपोर्ट पर दो चार्टर्ड विमान इंतजार कर रहे हैं. एक विमान 33 सीटर और दूसरा विमान 12 सीटर है. 12 सीटर विमान में मंत्री सवार होंगे. इसके अलावा हैदराबाद एयरपोर्ट पर 2 बसें भी तैयार खड़ी हैं, जो कि विधायकों को बैठाकर सीधे होटल ले जाएगी.
कांग्रेस अध्यध मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के राज्यपाल के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट में, '81 विधायकों के सदन में 41 ही बहुमत होता है. 48 विधायकों का समर्थन होने के बावजूद चंपई सोरेन जी को सरकार बनाने का न्योता ना देना साफ तौर पर संविधान की अवमानना एवं जनमत को नकारना है. महमाहिमों द्वारा भारतीय लोकतंत्र के ताबूत में एक-एक करके कीलें ठोकी जा रही है.'
चंपई सोरेन ने कहा, हमें सरकार बनाने के लिए बहुमत का दावा किए हुए 22 घंटे हो गए हैं. राज्यपाल ने कहा कि जल्द ही निर्णय लेंगे. बता दें कि चंपई सोरेन ने राज्यपाल को वो वीडियो भी दिखाया जिसमें हमारे 43 विधायक दिखाई दे रहे हैं.
राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने विधायक दल के नए चुने गए नेता चंपई सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान आलमगीर आलम, प्रदीप यादव, सत्यानंद भोक्ता और विनोद सिंह मौजूद रहे. राज्यपाल ने ही इन पांच नेताओं को मिलने का वक्त दिया था.
चंपई सोरेन राजभवन पहुंच गए हैं. गठबंधन दल के नेता चंपई सोरेन को सभी 47 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. ऐसे में JMM ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें सभी 43 विधायक दिख रहे हैं. ये वही 43 विधायक हैं जिन्होंने चंपई सोरेन को समर्थन दिया है.
हेमंत सोरेन को रांची की होटवार जेल भेजा गया है. वे जेल के अंदर पहुंच गए हैं. इसी जेल में हेमंत सोरेन की आज की रात बीतेगी. बता दें कि आज की रात हेमंत सोरेन की जेल में ही बीतेगी. पीएमएलए की विशेष अदालत ने ED की रिमांड याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है. रिमांड पिटीशन पर अदालत कल फैसला सुनाएगी.
हेमंत सोरेन कोर्ट से निकल गए हैं. जब हेमंत सोरेन PMLA कोर्ट के बाहर जा रहे थे, तब कई JMM कार्यकर्ता वहां मौजूद थे. वे हेमंत सोरेन के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे.
हेमंत सोरेन आज न्यायिक हिरासत में ही रहेंगे. ED ने उन्हें अदालत में पेश करते हुए 10 दिन की रिमांड मांगी थी. रिमांड आदेश का ही पालन होगा. इसका मतलब ये हुआ कि आज की रात हेमंत सोरेन की जेल में बीतेगी. रिमांड पिटीशन पर सुनवाई पूरी. पीएमएलए की विशेष अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा. रिमांड पिटीशन पर अदालत कल फैसला सुनाएगी.
रांची राजभवन में 5 लोगों के लिए शाम 5.30 बजे का अपॉइंटमेंट तय किया गया है. राज्यपाल ने 5 JMM विधायकों को मिलने का समय दिया है. इस दौरान विधायक दल के नेता चुने गए चंपई सोरेन भी मौजूद रहेंगे. राज्यपाल से चंपई सोरेन, आलमगीर आलम, प्रदीप यादव, सत्यानंद भोक्ता और विनोद सिंह मिलेंगे.
सूत्रों की मानें तो ईडी हेमंत सोरेन की 7 दिनों की रिमांड मांग सकती है. थोड़ी ही देर में हेमंत सोरेन की कोर्ट में पेशी होगी.
भारी सुरक्षा के बीच हेमंत सोरेन को लेकर ईडी की टीम पीएमएलए कोर्ट पहुंच गई है. हेमंत सोरेन ने कोर्ट के सामने सिर झुकाया. हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. कोर्ट में हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगे.
इनपुट- आकाश कुमार
ईडी की टीम हेमंत सोरेन को लेकर PMLA कोर्ट के लिए रवाना हो गई है. हेमंत सोरेन गाड़ी में पीछे सीट पर बीच में बैठे हुए थे और ईडी दफ्तर से निकलकर उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
झारखंड में सियासी हलचल बढ़ गई है. रांची सर्किट हाउस में ठहरे जेएमएम विधायकों को लेने के लिए एक बस पहुंची है. सूत्रों के मानें तो विधायकों को टूट से बचाने के लिए उन्हें किसी अन्य राज्य में ले जाया जा सकता है.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे अपमानजनक और शर्मनाक बताया है. सीएम स्टालिन ने लिखा, किसी आदिवासी नेता को परेशान करने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करना एक निचला स्तर है. इस कृत्य से हताशा और सत्ता के दुरुपयोग की बू आती है. बीजेपी की गंदी रणनीति विपक्षी आवाजों को चुप नहीं करा सकती है. बीजेपी की बदले की राजनीति के बावजूद हेमंत सोरेन ने झुकने से इनकार कर दिया है और मजबूती से खड़े हुए हैं. विपरीत परिस्थितियों में उनका लचीलापन सराहनीय है. भाजपा की धमकाने वाली रणनीति के खिलाफ लड़ने का उनका दृढ़ संकल्प एक प्रेरणा है.
झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस संकट के बीच JMM विधायकों को राज्य से बाहर भेजने की तैयारी है. सूत्रों की मानें तो उन्हें कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना में भेजा जा सकता है. बता दें कि विधायक दल की बैठक में चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री चुना गया है. हालांकि अबतक राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्यौता नहीं दिया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी आज लंच के बाद रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी. ईडी हेमंत सोरेने को पूछताछ में सहयोग न करने के आधार पर ज्यादा से ज्यादा दिनों की कस्टडी चाहती है.
सूत्रों के अनुसार ईडी उन दस्तावेजों और अन्य भौतिक सबूतों के आधार पर भी रिमांड की मांग करेगी, जो उसके पास हैं. जो कथित तौर पर भूमि घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को फंसाते हैं.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की तानाशाही सरकार झारखंड की लोकप्रिय सरकार के जनप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रताड़ित कर रही है. भाजपा के यह घिनौने हथकंडे अल्प समय के लिए परेशान तो कर सकते हैं पर पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और हाशियों पर रहने वाले समूहों के संकल्प और महत्वाकांक्षाओं को पराजित नहीं कर सकते. भाजपा का डर जग-ज़ाहिर है और जनता भी यह बात अब समझ चुकी है. हम मजबूती से हेमंत के साथ हैं.
हेमंत सोरेन अभी ईडी की हिरासत में ही हैं. कल्पना सोरेन ने ईडी दफ्तर में ही हेमंत से करीब आधा घंटे तक मुलाकात की, उसके बाद वो रांची दफ्तर से निकलकर चली गईं. वह अपने साथ घर से पका हुआ खाना भी लेकर गई थीं.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन के साथ विधायक नहीं बचे हैं. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन के पास बहुमत नहीं है. पढ़ें - 'हेमंत सोरेन के पास बहुमत नहीं, 48 में से सिर्फ 42 विधायकों के साइन', BJP सांसद निशिकांत दुबे का दावा
हेमंत सोरेन अपनी गिरफ्तारी के बाद पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन आखिरी समय में चंपई सोरेन को सीएम बनाया गया है. हेमंत ने आखिर चंपई सोरेन को नया सीएम क्यों चुना है- पढ़िए पूरी खबर- हेमंत सोरेन ने आखिर चंपई सोरेन को ही झारखंड CM के लिए क्यों चुना?
निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि JMM के 48-49 MLA हैं, लेकिन वो सिर्फ 42-43 का ही सिग्नेचर ले पाए हैं. सीता सोरेन, रामदास सोरेन बैठक में नहीं थे. कांग्रेस के कई नेता बैठक में नहीं थे. मुझे लगता है कि इनके पास MLA नहीं है चंपई सोरेन के पास बहुमत नहीं है.
(इनपुट- जितेंद्र)
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में हेमंत की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है. वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि चुनाव से पहले विपक्ष के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कल यानी शुक्रवार को सुनवाई करेगा. कपिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि हमने रांची हाई कोर्ट से याचिका वापस ले ली है.
(इनपुट- सृष्टि ओझा, कनु शारदा )
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हिरासत के लिए आज ईडी उन्हें कोर्ट में पेश करेगी. इसके अलावा हेमंत सोरेन की याचिका पर रांची हाई कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई होगी.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि झारखंड में भाजपा का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आ रहा है. ये झारखंड के जनमत का अपमान है. इसीलिए हर एक झारखंड निवासी इस बार भाजपा के खिलाफ वोट डालेगा और भाजपा को ऐतिहासिक पराजय की सामना करना पड़ेगा.
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन का गिरफ्तारी से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं, "ईडी मुझे आज गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं क्योंकि मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं. पूरे दिन पूछताछ के बाद उन्होंने मुझे उस मामले में गिरफ्तार करने का फैसला लिया है, जोकि मुझसे जुड़ा है ही नहीं. उनके पास कोई सबूत नहीं है. दिल्ली में मेरे आवास पर रेड मारकर उन्होंने मेरी इमेज को खराब करने की कोशिश की."
JMM विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि गुरु जी हमारे आदर्श हैं. गुरु जी के आदर्श को मानकर हम झारखंड में अस्मिता बचाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे. आप लोगों ने देखा है कि कैसे सालों से आदिवासियों की आवाज़ को दबाया जा रहा है."
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है. उनसे ईडी के अधिकारी रांची स्थित दफ्तर में पूछताछ कर रहे हैं.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है. उसके बाद चंपई सोरेन ने राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश किया है. चंपई ने दावा किया है कि उनके साथ 47 विधायक हैं. इसके बाद कई विधायक रांची में राजकीय अथितिशाला में रुके हुए हैं.
हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले शिवमंगल सिंह सुमन की कविता शेयर करते हुए लिखा कि अपनी लड़ाई जारी रखूंगा.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद इंडिया ब्लॉक के सीनियर नेताओं ने बैठक की, जिसमें राज्य के हालात को लेकर बैठक की. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में सोनिया गांधी, सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और डीएमके नेता टीआर बालू समेत कई नेता मौजूद रहे.
लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा भी शामिल है. सोरेन को बुधवार को जमीन घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद हेमंत सरकार में परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने राज्यपाल के सामने नए मुख्यमंत्री का दावा पेश किया है.
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ED दफ्तर से निकल गई हैं. यहां से जाते वक्त कल्पना सोरेन ने बाहर किसी से भी बात नहीं की. उनकी कार तेज रफ्तार से निकल गई. वहीं, सीआरपीएफ की टीम भी ईडी कार्यालय से जा चुकी है. करीब एक बजे सीआरपीएफ की टीम ईडी कार्यालय से बाहर निकली.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा,'अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो गहन विचार-विमर्श के बाद मैंने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता नामित करने का फैसला किया है.'
जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जो मोदी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा. खड़गे ने कहा कि विपक्ष को डराना, बीजेपी की टूलकिट का हिस्सा है.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि ED, CBI और IT अब सरकारी एजेंसियां नहीं बल्कि बीजेपी की 'विपक्ष मिटाओ सेल' बन चुकी हैं. खुद भ्रष्टचार में डूबी बीजेपी सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है.
जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन की अपील पर गुरुवार को सुबह 10.30 बजे अदालत में सुनवाई होगी. ईडी के समन के खिलाफ हेमंत हाईकोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में रिट याचिका दायर की है.
झारखंड के सभी आदिवासी संघों ने गुरुवार 1 फरवरी को राज्य में बंद का आह्वान किया है. इसको लेकर पोस्टर भी जारी किए गए हैं, जिन पर हेमंत सोरेन की तस्वीर है.