झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा के खिलाफ चक्रधरपुर महिला थाना में मामला दर्ज हुआ है. बीडीओ पर प्रखंड कार्यालय के ही एक महिला कर्मी ने मानसिक रुप से प्रताड़ित करने और अभद्र व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है. महिला के द्वारा इस मामले को लेकर चक्रधरपुर महिला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी है. इस घटना के बाद से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ हैं.
जानकारी के अनुसार महिला कर्मी ने इसकी शिकायत पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा से की थी. इसके बाद मामले की जांच पड़ताल करने के बाद बुधवार को महिला ने लिखित शिकायत चक्रधरपुर थाना में दी. इस संबंध में महिला ने अपने लिखित शिकायत में कहा है कि चक्रधरपुर बीडीअी हमेशा अभद्र व्यवहार करते हैं, साथ ही साथ उनका मानसिक रुप से शोषण किए जाने व कार्यालय कक्ष में बुलाकर गंदी-गंदी गालियां देने का आरोप लगाया है.
बीडीओ संजय कुमार सिन्हा पर लगाए गए आरोप के अनुसार कुछ दिनों पूर्व बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने अपने प्रखंड कार्यालय स्थित कार्यालय में बुलाकर कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया था. कार्यालय कर्मी के साथ साथ गाली-गलौज करते हुए नौकरी से निकाल देने तक की धमकी दी थी.
महिला कर्मी ने कहा कि बीडीओ पूर्व से ही उनके साथ छेड़खानी करने की कोशिश के साथ-साथ गलत व्यवहार कर रहे थे. इसकी शिकायत पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा से पहले की थी. इसके बाद महिला कर्मी का स्थानांतरण सोनुआ प्रखंड कार्यालय कर दिया गया था.
इधर महिला की लिखित शिकायत पर चक्रधरपुर थाना में बीडीओ संजय कुमार सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले को लेकर बीडीओ का पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन आरोपी बीडीओ संजय कुमार सिन्हा का मोबाइल बंद पाया गया. जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है.
सत्यजीत कुमार