Jharkhand: आर्थिक तंगी से जूझ रहे सहायक पुलिस के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या!

झारखंड के दुमका जिले (Dumka Jharkhand) में एक सहायक पुलिस के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की ​जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि सहायक पुलिसकर्मी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था

Advertisement
आर्थिक तंगी से जूझ रहे सहायक पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या. आर्थिक तंगी से जूझ रहे सहायक पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.

सत्यजीत कुमार

  • दुमका,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • झारखंड के दुमका जिले की घटना
  • पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच

झारखंड के दुमका क्षेत्र (Dumka Jharkhand) के शिवपहाड़ चौक के समीप स्थित लॉज में सहायक पुलिस के जवान ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम विवेक कुमार उर्फ छोटू था जो पुलिस लाइन में तैनात था.

संविदा पर की गई थी सहायक पुलिस जवानों की भर्ती

Advertisement

पूर्व की सरकार में 25 सौ सहायक पुलिस कर्मियों की बहाली तीन साल के लिए 12 जिलों में कई गई थी. संविदा खत्म होने पर काफी आंदोलन के बाद 2022 तक इनको सेवा विस्तार दे दिया गया. इसके लिए 10 हजार रुपये प्रतिमाह सरकार वेतन देती है. सेवा नियमितीकरण और मानदेय में बढ़ोतरी के लिए कई बार सहायक पुलिस के जवान रांची के मोरबादी मैदान से लेकर विधानसभा तक आंदोलन कर चुके हैं.

झारखंड सहायक पुलिस के प्रदेश अध्यक्ष बोले- आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं जवान
झारखंड सहायक पुलिस के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश कुमार द्विवेदी ने एक पत्र जारी कर कहा कि आंदोलन खत्म होने के 5 महीने बाद भी आज तक कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला, जिसका नतीजा यह है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे हमारे सहायक पुलिस कर्मी अब फांसी लगाकर आत्महत्या करने के कगार पर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि आज दुमका जिले के सहायक पुलिस के जवान विवेक कुमार ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement