झारखंड: लाठीचार्ज में घायल पारा शिक्षक की मौत

घटना पर दुख प्रकट करते हुए एकीकृत झारखंड पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने कहा कि सरकार की संवेदनहीनता के कारण एक पारा शिक्षक की मौत हो गई. संघ द्वारा पारा शिक्षक के परिजनों को तत्काल पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई.

Advertisement
फोटो- आजतक फोटो- आजतक

धरमबीर सिन्हा

  • रांची,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

रांची में 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के दौरान पुलिस की लाठी से घायल हुए पारा शिक्षक उज्ज्वल कुमार राय की मौत हो गई. देवघर जिले के सारठ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बस्की में उज्ज्वल पारा शिक्षक थे. वे सारठ थाना क्षेत्र के पारबाद गांव के रहनेवाले थे. परिवार के लोगों के मुताबिक 15 नवंबर को रांची में आंदोलन के दौरान उज्ज्वल को पुलिसकर्मियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसमें उज्ज्वल को अंदरूनी चोटें आई थी.

Advertisement

रांची से लौटने के बाद उज्जवल कुमार राय को सारठ सीएचसी में भर्ती कराया गया था. उस समय चिकित्सक ने गहरी चोट को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया था. इसके बाद इलाज के लिए उज्ज्वल सीएमसी वेल्लोर भी गए. घर में जो भी जमा-पूंजी थी, वह इलाज में खर्च हो गई. आर्थिक तंगी के कारण वे लौट आए और बेहतर इलाज नहीं करा सके.

अबतक चार पारा शिक्षकों की मौत

आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों में अबतक चार शिक्षकों की मौत हो गई है. इनमें से जीतन खातून नाम के पारा शिक्षक की मौत हार्ट अटैक से उस समय हुई जब वे जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के आवास पर धरने पर थीं. ठीक इसी तरह कंचन कुमार दास नाम के इस शिक्षक की मौत दो दिन पहले उस वक्त हुई जब वे अपने साथियों के साथ कल्याण मंत्री लूइस मरांडी के आवास पर धरने पर थे. एक पारा शिक्षक बहादुर ठाकुर की भी मौत हो चुकी है. वे चलकुसा मध्य विद्यालय हजारीबाग में कार्यरत थे.

Advertisement

पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता

घटना पर दुख प्रकट करते हुए एकीकृत झारखंड पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने कहा कि सरकार की संवेदनहीनता के कारण एक पारा शिक्षक की मौत हो गई. संघ द्वारा पारा शिक्षक के परिजनों को तत्काल पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement