नहीं मिली छुट्टी तो कांस्टेबल ने इंसास राइफल से की 15 राउंड फायरिंग

राजधानी रांची में तैनात इस कांस्टेबल का नाम सुधीर खाखा है. वह कई दिनों से छुट्टी मांग रहा था. छुट्टी न मिलने से नाराज कांस्टेबल ने 15 राउंड हवाई फायरिंग की.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 13 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

छुट्टी न मिलने से नाराज झारखंड पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपनी इंसास राइफल से 15 राउंड फायरिंग की. राजधानी रांची में तैनात इस कांस्टेबल का नाम सुधीर खाखा है. वह कई दिनों से छुट्टी मांग रहा था. छुट्टी न मिलने से नाराज कांस्टेबल ने नशे में 15 राउंड हवाई फायरिंग की. इस मामले में एसएसपी ने जांच का आदेश दिया है.

Advertisement

पिछले महीने इस तरह की एक ऐसी ही घटना में रेलवे सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल ने झारखंड के रामगढ़ जिले में स्टेशन कॉलोनी में दूध से इनकार करने पर एक रेलकर्मी के परिवार के पांच सदस्यों को कथित तौर पर गोली मार दी थी. पुलिस ने कहा कि एक गर्भवती महिला सहित तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.

आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि बरकाकाना में तैनात आरपीएफ कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement