'इसकी बलि देकर सिद्धि मिलेगी...', घर बुलाकर दोस्त की हत्या करने वाले तांत्रिक का कुबूलनामा

जमशेदपुर के गोलमाड़ी में तांत्रिक संदीप ने तंत्र साधना के लिए 20 वर्षीय दोस्त अजय की हाथ-पैर बांधकर हत्या कर दी. मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. अजय परिवार का इकलौता बेटा था और पिता का होटल संभालता था. संदीप पर पहले भी हत्या के आरोप रहे हैं. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा, घटना से क्षेत्र में सनसनी है.

Advertisement
घर बुलाकर दोस्त की हत्या करने वाले तांत्रिक का कबूलनामा (Photo: itg) घर बुलाकर दोस्त की हत्या करने वाले तांत्रिक का कबूलनामा (Photo: itg)

अनूप सिन्हा

  • जमशेदपुर,
  • 01 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

बीते मंगलवार को झारखंड में जमशेदपुर के गोलमाडी थाना अंतर्गत के रहने वाले तांत्रिक संदीप पर 20 साल के एक युवक अजय की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. कड़ाई से पूछताछ के बाद संदीप ने कुबूला कि उसने  तंत्र साधना के लिए अजय को एक बॉक्स में हाथ पैर बांध के बंद रखा था और फिर उसकी हत्या कर दी. उसने बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास था कि इसकी बलि देने के  8 साल बाद मुझे सिद्धि की प्राप्ति हो जाएगी.

Advertisement

तांत्रिक के हमले के बाद वह छटपटाने और चिल्लाने लगा. देर रात और सुनसान इलाका होने के चलते  मोहल्ले वालों को कुछ शक हुआ. लोगों ने देखा कि तांत्रिक घर से निकलकर भाग रहा था.स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उसे तत्काल टाटा मैन हॉस्पिटल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई.

अजय अपने परिवार का इकलौता बेटा था. पिता की मौत के बाद वह पिता के होटल को चलाता था.उनकी तीन बहनें उसपर आश्रित थीं. तांत्रिक के बारे में कहा जाता है कि इससे पहले भी उसने दो हत्याएं की थीं लेकिन साक्ष्य के अभाव में वह बच गया. लेकिन देर रात हत्या के बाद पुलिस ने  कार्रवाई की और उसको गिरफ्तार कर लिया. आज उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बता दें कि तंत्र मंत्र की विद्या में सिद्धी जैसी चीज के लिए नरबलि का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि आए ऐसे कई मामले सामने आए हैं. कई घटनाओं में तो छोटे मासूम बच्चों को भी बलि का शिकार बनाया गया. कुछ केस में ये सब किसी और ने नहीं बल्कि घर के ही किसी सदस्य ने किया. अंधविश्वास और बलि से फल की मान्यता ने जाने कितनों की जान ले लीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement