झारखंड: पिता को इंसाफ दिलाने BCCL दफ्तर पहुंची युवती की टॉयलेट में लटकी मिली लाश

धनबाद में पिता के निलंबन को वापस कराने बीसीसीएल दफ्तर पहुंची युवती की लाश महिला टॉयलेट में फंदे से लटकी हुई मिली है. युवती के पिता ने इसके लिए बीसीसीएल के प्रबंधक को जिम्मेदार बताया है.

Advertisement
सरकारी दफ्तर के टॉयलेट में मिली युवती की लाश सरकारी दफ्तर के टॉयलेट में मिली युवती की लाश

सिथुन मोदक

  • धनबाद,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • धनबाद में BCCL दफ्तर के टॉयलेट में मिली महिला की लाश
  • पिता ने BCCL प्रबंधक को मौत के लिए बताया जिम्मेदार

झारखंड के कोयला नगरी धनबाद में सरकारी दफ्तर के टॉयलेट में एक युवती का फंदे से लटका हुआ शव मिलने के बाद सनसनी मच गई. बीसीसीएल (Bharat Coking Coal) महाप्रबंधक कार्यालय के महिला शौचालय में ये शव मिला है. घटना की जानकारी होते ही महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत सभी मैनेजर और कर्मी ऑफिस छोड़कर निकल गए. वहीं  घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है.

Advertisement

मृतक महिला के परिजन के अनुसार मृतक युवती के पिता बीसीसीएल के सिविल विभाग में कार्यरत थे. रैयत जमीन में बीसीसील के द्वारा सड़क निर्माण नहीं करने को लेकर प्रबंधक के द्वारा उन्हें चार्जशीट देकर काम से बाहर कर दिया गया था जिससे मृतक युवती के परिजन काफी परेशान थे. 

पिता को वापस काम दिलाने के लिए उसकी बेटी (मृतक महिला) पार्वती कुमारी बीसीसीएल प्रबंधन कार्यालय के चक्कर काट रही थी. इसी के लिए मृतक पार्वती बीसीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय पहुंची थी. लेकिन कुछ देर बाद ही महिला शौचालय में उसका शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया.
 
वहीं मृतक युवती के पिता और बीसीसीएल कर्मी फकीरचंद ने इस घटना का जिम्मेदार बीसीसीएल प्रबंधक को ठहराया है. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी पढ़ी लिखी थी, वह ऐसा कदम नहीं उठा सकती. उसकी किसी ने हत्या कर दी है.

Advertisement

उन्होंने जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. मृतक युवती के पिता  प्रबंधक के खिलाफ कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए.

बीसीसील महाप्रबंधक कार्यालय में सुरक्षा में तैनात CISF इंचार्ज ने घटना को लेकर कहा कि लड़की ने सरकारी कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement