अजरबैजान से रांची लाया गया गैंगस्टर मयंक सिंह, बिश्नोई गैंग के लिए करता था काम

गैंगस्टर मयंक सिंह का सीधा कनेक्शन अमन साव और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से रहा है. कोर्ट में पेशी से पहले ATS मुख्यालय में उससे पूछताछ की जा रही है. अजरबैजान में रहकर वह बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था और इसी गैंग ने उसे यहां शिफ्ट किया था.

Advertisement
झारखंड एटीएस गैंगस्टर मयंक सिंह को कोर्ट में पेश करेगी. (Photo- Screengrab) झारखंड एटीएस गैंगस्टर मयंक सिंह को कोर्ट में पेश करेगी. (Photo- Screengrab)

सत्यजीत कुमार / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

झारखंड ATS अजरबैजान से कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को रांची लेकर पहुंची है. पिछले साल बाकू (अजरबैजान) में गिरफ्तार मयंक को एक्स्ट्राडिशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारत लाया गया है. टीम उसे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे सुरक्षा घेरे में ATS मुख्यालय ले गई. यहां वरीय अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ पूरी होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और फिर बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजा जाएगा.

Advertisement

मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा झारखंड पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था. उसके खिलाफ रंगदारी, धमकी और गैंगस्टर गतिविधियों से जुड़े तीन दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. वह गैंगस्टर अमन साव का करीबी माना जाता है और उसके लिए हथियार और फाइनेंशियल सपोर्ट जुटाने का काम करता था.

यह भी पढ़ें: भिवानी में मिली लाश, 3 बार ऑटोप्सी, CBI जांच का ऐलान और लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री... कब सुलझेगी मनीषा डेथ मिस्ट्री?

सूत्रों के मुताबिक, मयंक का नेटवर्क सिर्फ झारखंड तक सीमित नहीं था. उसका सीधा कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से था. बताया जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई ही अमन साव गैंग को हथियार और इनपुट मुहैया कराता था, जबकि अमन साव अपने लोगों को लॉरेंस के नेटवर्क के लिए भेजता था. इस बीच मयंक दोनों गैंग्स के बीच ब्रिज का काम करता था.

Advertisement

अजरबैजान से ही गैंग्स के लिए करता था काम

मयंक पर आरोप है कि वह अजरबैजान में रहते हुए भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहा था. बिश्नोई नेटवर्क ने ही उसे अजरबैजान शिफ्ट कराया था. वहीं से वह गैंग के ऑपरेशन्स को संचालित करता था.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में FBI के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर, नादिर शाह मर्डर और क्लब ब्लास्ट का आरोपी है रणदीप मलिक

राजस्थान, पंजाब से हरियाणा तक में फैलाता था आतंक

मयंक सिंह झारखंड से लेकर राजस्थान और पंजाब तक आतंक फैलाने के लिए कुख्यात था. उसके खिलाफ कई राज्यों में बड़े अपराधों के केस दर्ज हैं. भारत छोड़ने से पहले भी वह राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में कई वारदातों में शामिल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement